स्पेनिश अनुसंधानकर्ताओं ने अपनी कोविड जांच किट अन्य विनिर्माताओं को बनाने की अनुमति दी

By भाषा | Published: November 23, 2021 07:59 PM2021-11-23T19:59:25+5:302021-11-23T19:59:25+5:30

Spanish researchers allow other manufacturers to make their own Kovid test kits | स्पेनिश अनुसंधानकर्ताओं ने अपनी कोविड जांच किट अन्य विनिर्माताओं को बनाने की अनुमति दी

स्पेनिश अनुसंधानकर्ताओं ने अपनी कोविड जांच किट अन्य विनिर्माताओं को बनाने की अनुमति दी

जिनेवा,23 नवंबर (एपी) स्पेनिश सरकार के अनुसंधानकर्ता अपनी कोरोना वायरस एंटीबॉडी जांच किट अन्य विनिर्माताओं को बनाने की अनुमति देने के लिए सहमत हो गये हैं। उनके इस कदम से गरीब देशों में कोविड-19 की जांच को बढ़ावा मिलेगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र समर्थित मेडिसींस पेटेंट पूल ने कहा कि स्पेनिश नेशनल रिसर्च काउंसिल ने अपनी कोविड-19 एंटीबॉडी जांच किट के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है।

यह पहला मौका है जब किसी विनिर्माता ने अपनी कारोना वायरस जांच पद्धति डब्ल्यूएचओ द्वारा स्थापित एक प्रौद्योगिकी समूह में शामिल करने की अनुमति दी है।

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने पिछले साल एक कोविड-19 समूह शुरू किया था ताकि संक्रमण की जांच, उपचार और टीकों के विनिर्माताओं को अपना लाइसेंस साझा करने के लिए मनाया जा सके। महामारी को रोकने के लिए इससे इन उत्पादों का वैश्विक स्तर पर उत्पादन व उपयोग हो सकेगा। अब तक एक भी विनिर्माता मदद के लिए तैयार नहीं था।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह जांच सामान्य प्रयोगशाला नेटवर्क वाले निम्न व मध्य आय के देशों में उपयोग करने में आसान तथा उपयुक्त है।

एंटीबॉडी जांच टीका लगवा चुके लोगों और कोराना वायरस से संक्रमित रहे लोगों के बीच अंतर बताएगा तथा यह विभेद प्राधिकारों को टीकाकरण अभियान जैसे महामारी नियंत्रण उपाय को बेहतर करने में मदद करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spanish researchers allow other manufacturers to make their own Kovid test kits

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे