China forest blaze: चीन के सिचुआन के जंगल में आग, दमकल के 18 कर्मचारियों समेत कुल 19 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 31, 2020 02:05 PM2020-03-31T14:05:08+5:302020-03-31T16:29:18+5:30

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को कहा कि एक स्थानीय खेत में सोमवार को अपराह्न करीब चार बजे आग लगी जो तेज हवाओं के कारण नजदीकी पर्वतों पर तेजी से फैल गई। मारे गए लोगों में दमकल के 18 कर्मियों के अलावा एक स्थानीय खेतिहार श्रमिक था जो दमकलकर्मियों की मदद कर रहा था।

Southwestern China Forest Fire Contained After Killing Over 2 Dozen Firefighters | China forest blaze: चीन के सिचुआन के जंगल में आग, दमकल के 18 कर्मचारियों समेत कुल 19 लोगों की मौत

मारे गए लोगों में दमकल के 18 कर्मियों के अलावा एक स्थानीय खेतिहार श्रमिक था जो दमकलकर्मियों की मदद कर रहा था। (file photo)

Highlightsहवा की दिशा में अचानक आए बदलाव से वे आग के बीच फंस गए। लोगों को वहां से निकालने का काम जारी है।300 से अधिक दमकल कर्मियों तथा 700 सैनिकों को मदद के लिए भेजा गया है।

बीजिंगः दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में जंगल में आग लगने की वजह से दमकल के 18 कर्मचारियों समेत कुल 19 लोगों की मौत हो गई।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को कहा कि एक स्थानीय खेत में सोमवार को अपराह्न करीब चार बजे आग लगी जो तेज हवाओं के कारण नजदीकी पर्वतों पर तेजी से फैल गई। मारे गए लोगों में दमकल के 18 कर्मियों के अलावा एक स्थानीय खेतिहार श्रमिक था जो दमकलकर्मियों की मदद कर रहा था।

हवा की दिशा में अचानक आए बदलाव से वे आग के बीच फंस गए। लोगों को वहां से निकालने का काम जारी है और 300 से अधिक दमकल कर्मियों तथा 700 सैनिकों को मदद के लिए भेजा गया है। इस बीच चीन के युन्नान प्रांत में रविवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

नानजिंग की काउंटी सरकार के अनुसार आग पर सोमवार की रात 11 बजकर 34 मिनट पर काबू पाया गया। रविवार को लगी आग 90 हेक्टेयर से अधिक भाग में फैल गई थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Web Title: Southwestern China Forest Fire Contained After Killing Over 2 Dozen Firefighters

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे