दक्षिण कोरिया ने चीनी मूल के उत्तर कोरियाई भगोड़ों को शरणार्थी का दर्जा देने से इनकार किया
By भाषा | Updated: November 10, 2021 20:06 IST2021-11-10T20:06:04+5:302021-11-10T20:06:04+5:30

दक्षिण कोरिया ने चीनी मूल के उत्तर कोरियाई भगोड़ों को शरणार्थी का दर्जा देने से इनकार किया
सियोल, 10 नवंबर (एपी) दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया से सालों पहले देश में आए और ‘राज्यविहीन’ की जिंदगी बिता रहे चीनी मूल के लोगों को शरणार्थी का दर्जा देने से इनकार कर दिया है। यह जानकारी दो आवेदकों और कार्यकर्ता समूह ने बुधवार को दी।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया से बगावत करके दक्षिण कोरिया आने वाले लोगों को नागरिकता के साथ-साथ लगभग मुफ्त अपार्टेमेंट और अन्य आर्थिक सहायता मिलती है। लेकिन यह सुविधा उत्तर कोरिया से भागकर आने वाले उन चीनी नस्ल के लोगों को नहीं मिलती जिन्होंने उत्तर कोरिया में भी चीन की नागरिकता नहीं छोड़ी होती है।
पर्यवेक्षकों ने बताया कि ऐसे ही करीब 30 लोग हैं जिन्हें दक्षिण कोरिया में अधिकारियों ने ‘राज्यविहीन’ का दर्जा दिया है। आरोप है कि ये लोग खुद को उत्तर कोरियाई नागरिक बता रहे थे और उनको हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि ‘राज्यविहीन’ के दर्जे से उन्हें रोजगार और सरकार की ओर से मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं को प्राप्त करने में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। ऐसे ही लोगों में से चार ने वर्ष 2019 में शरणार्थी के दर्जे के लिए आवेदन किया था।
इन आवेदकों का दावा था कि वे पीढ़ियों से उत्तर कोरिया में रह रहे थे और बेहतर जीवन के लिए दक्षिण कोरिया आए थे।
उत्तर कोरिया से भागकर आए और अब कार्यकर्ता का कार्य रहे किम योंग हवा ने पिछले सप्ताह न्याय मंत्रालय ने इन आवेदनों को अस्वीकार किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।