सैन्य अभ्यास में फेल हुआ दक्षिण कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट, आग और विस्फोट से अफरातफरी, लोग मानते रहे इसे उत्तर कोरिया का हमला

By भाषा | Published: October 5, 2022 10:49 AM2022-10-05T10:49:53+5:302022-10-05T10:53:53+5:30

अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास के दौरान दक्षिण कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण विफल हो गया। इसे लेकर कई घंटों तक अधिकारियों की ओर से कोई बयान भी जारी नहीं किया गया। इसकी वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई और कई तरह अफवाह शुरू हो गई।

South Korea ballistic missile launch fails during military exercise with America | सैन्य अभ्यास में फेल हुआ दक्षिण कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट, आग और विस्फोट से अफरातफरी, लोग मानते रहे इसे उत्तर कोरिया का हमला

दक्षिण कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण विफल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सियोल: दक्षिण कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल बुधवार को अमेरिका के साथ एक ‘लाइव-फायर ड्रिल’ के दौरान जमीन पर गिर गई। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने भी मंगलवार को एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था, जो जापान के ऊपर से गुजरते हुए प्रशांत महासागर में जा गिरी थी। यह मिसाइल अमेरिका के गुआम क्षेत्र को निशाना बनाने में सक्षम है।

पहले उत्तर कोरिया का हमला मानते रहे लोग

दक्षिण कोरिया की मिसाइल के गिरने के बाद विस्फोट होने और आग लग जाने की घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआत में लोग इसे उत्तर कोरिया का हमला मानते रहे क्योंकि सरकारी अधिकारियों ने कई घंटों तक विस्फोट पर कोई बयान जारी नहीं किया था।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि एक छोटी दूरी की ह्यूमू -2 मिसाइल शहर के बाहरी इलाके में वायु सेना के एक अड्डे के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे से आवासीय इलाके में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

अमेरिका ने चार मिसाइलों का किया टेस्ट

इस सैन्य अभ्यास के दौरान अमेरिकी सेना ने अपनी चार मिसाइलों का प्रक्षेपण किया जो ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम’ का हिस्सा हैं, जबकि दक्षिण कोरिया ने भी एक अन्य ह्यूमू -2 का सफल प्रक्षेपण किया।

स्वदेशी मिसाइल उत्तर कोरिया के खिलाफ दक्षिण कोरिया की जवाबी हमले की रणनीति का हिस्सा है। यह रूसी-डिजाइन वाली इस्कंदर मिसाइल का एक संस्करण है, जो उत्तर कोरिया के पास भी है।

कांगनुंग के प्रतिनिधि एवं सत्तारूढ़ दल के सांसद क्वोन सेओंग-डोंग ने सोशल मीडिया पर मिसाइल के विफल प्रक्षेपण पर सवाल उठाए और सेना द्वारा इस घटना की विस्तृत जांच की मांग की। उन्होंने संयुक्त अभ्यास पर मीडिया का प्रतिबंध कायम रखते हुए विफल प्रक्षेपण के बारे में नोटिस जारी नहीं करने को लेकर भी सेना की आलोचना की। क्वोन ने कहा, ‘‘ यह गैर जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया है। उन्होंने अभी तक कोई प्रेस विज्ञप्ति भी जारी नहीं की है।’’

सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद सेना ने मानी खराबी की बात

दक्षिण कोरिया की सेना ने इंटरनेट पर यह खबर फैल जाने और सोशल मीडिया पर लोगों के इसको लेकर सवाल उठाने के बाद मिसाइल की खराबी की बात स्वीकार की। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाएं, उत्तर कोरिया के दक्षिण कोरिया पर हमला करने पर उससे निपटने की अपनी क्षमता दिखाने के लिए एक संयुक्त अभ्यास कर रही हैं। इसके तहत मिसाइल प्रक्षेपण के अलावा एफ-15 लड़ाकू विमान द्वारा बमबारी भी की जा रही है। 

Web Title: South Korea ballistic missile launch fails during military exercise with America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे