दक्षिण अफ्रीका: क्षेत्राधिकार से संबंधित मुद्दों के चलते हिंसा की संसदीय जांच टली

By भाषा | Updated: July 31, 2021 21:22 IST2021-07-31T21:22:37+5:302021-07-31T21:22:37+5:30

South Africa: Parliamentary inquiry into violence postponed due to jurisdiction issues | दक्षिण अफ्रीका: क्षेत्राधिकार से संबंधित मुद्दों के चलते हिंसा की संसदीय जांच टली

दक्षिण अफ्रीका: क्षेत्राधिकार से संबंधित मुद्दों के चलते हिंसा की संसदीय जांच टली

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 31 जुलाई दक्षिण अफ्रीका में इस महीने की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को जेल की सजा होने के बाद हुई हिंसा की संसद द्वारा की जाने वाली जांच क्षेत्राधिकार को लेकर तकनीकी मुद्दों के चलते टल गई है।

क्वाजुलु-नटाल और गौटेंग प्रांतों में कई दिन चली हिंसा में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों दुकानों को लूटकर उनमें आग लगा दी गई थी।

न्याय एवं सुधार सेवा से संबंधित संसद की पोर्टफोलियो समिति, सुरक्षा एवं न्याय प्रवर समिति और रक्षा संयुक्त स्थायी समिति ने शुक्रवार को एक संयुक्त डिजिटल बैठक में संसद के पीठासीन अधिकारियों को हिंसा की जांच करने के अनुरोध पर आगे विचार करने और निर्णय लेने के वास्ते संदर्भित करने का संकल्प लिया।

यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि इस बारे में अनिश्चितता है कि मामले की जांच के लिए कौन सी समिति को अधिकृत किया गया है। इस बात पर विचार किया गया कि संसद के दोनों सदनों, नेशनल असेंबली और नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंस को जांच में शामिल करने की आवश्यकता है।

शुक्रवार को संसद द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ''यदि कोई संदेह है कि किस पोर्टफोलियो समिति को किसी विशिष्ट मामले की जांच करनी चाहिए, तो अध्यक्ष को नियम समिति के किसी भी निर्देश या विधानसभा के प्रस्ताव के तहत मुख्य सचेतक के परामर्श से फैसला करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Africa: Parliamentary inquiry into violence postponed due to jurisdiction issues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे