चेचेन्या में छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

By भाषा | Published: January 20, 2021 07:11 PM2021-01-20T19:11:00+5:302021-01-20T19:11:00+5:30

Six suspected terrorists killed in Chechnya | चेचेन्या में छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

चेचेन्या में छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

मॉस्को, 20 जनवरी (एपी) चेचेन्या के क्रेमलिन समर्थक एक नेता ने बुधवार को कहा कि उनके बलों ने छह संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है जिनमें मॉस्को हवाईअड्डे पर 2011 में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी भी शामिल है।

क्षेत्रीय नेता रमजान कादिरोव ने कहा कि सैनिकों ने उनके नेतृत्व में कातर युर्त गांव में संदिग्धों को घेर लिया और घटनास्थल पर ही उन सभी को मार गिराया।

उन्होंने दावा किया कि इसके साथ ही क्षेत्र में मौजूद आतंकवादियों के अंतिम समूह का खात्मा हो गया है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कादिरोव को बधाई देने के लिए फोन किया।

कादिरोव ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में मॉस्को हवाईअड्डे पर 2011 में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी असलन ब्युतुकायेव भी शामिल है। इस आतंकी हमले में 37 लोग मारे गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six suspected terrorists killed in Chechnya

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे