पेशावर, सात दिसंबर उत्तरी पाकिस्तान के इस शहर में एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति बहुत कम होने की वजह से कोरोना वायरस के छह रोगियों की मौत हो गयी। इसके बाद सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया।
डॉन अखबार के अनुसार खैबर टीचिंग अस्पताल में शनिवार सुबह ऑक्सीजन सिलेंडरों की ताजा खेप नहीं पहुंची थी। इसके बाद वहां मौजूद 300 सिलेंडरों से वेंटिलेटरों के लिए जरूरी दबाव की आपूर्ति नहीं की जा सकी।
खबर के अनुसार इस मामले में अस्पताल के सात अधिकारियों को सेवा में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है जिनमें संस्थान के निदेशक शामिल हैं।
खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री तैमूर खान झागरा ने कहा कि जांच समिति ने घटना के पीछे खामियों का पता लगाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।