रूस ने कहा है कि तालिबान के तहत काबुल में स्थिति अशरफ गनी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान सरकार की तुलना में ‘‘बेहतर’’ है। अफगानिस्तान में रूसी राजदूत दिमित्री झिरनोव के हवाले से मॉस्को के ‘एखो मोस्किवी’ रेडियो स्टेशन ने सोमवार को यह जानकारी दी। अमेरिका समर्थित अशरफ गनी सरकार के अचानक पतन के बाद तालिबान ने रविवार को काबुल पर कब्जा कर लिया जिसके बाद राष्ट्रपति को देश छोड़कर जाना पड़ा। रेडियो स्टेशन ने झिरनोव के हवाले से बताया, ‘‘मैं काबुल पर उनके नियंत्रण के पहले दिन से उन्हें आंकता हूं। प्रभाव अच्छे हैं। काबुल में स्थिति अब (तालिबान के तहत) अशरफ गनी की तुलना में बेहतर है।’’ वरिष्ठ राजनयिक के अनुसार काबुल में प्रवेश करते समय तालिबान निहत्थे थे। इसके अलावा उन्होंने तुरंत विदेशी राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया। झिरनोव ने कहा कि सोमवार सुबह तालिबान ने लोगों को हॉटलाइन फोन दिए कि अगर लुटेरों, अपराधियों या डाकुओं द्वारा हमला किया जाता है, तो वे तालिबान को बुला सकते हैं। खबर में कहा गया है कि रूसी राजदूत के अनुसार काबुल में स्थिति ‘‘शांत और अच्छी’’ है। रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि मॉस्को ने रूसी राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काबुल के नए अधिकारियों के साथ कामकाजी संपर्क स्थापित किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।