आत्मघाती हमलों के बारे में जानकारी के आरोपों से सिरिसेना ने किया इनकार

By भाषा | Published: March 26, 2021 04:33 PM2021-03-26T16:33:03+5:302021-03-26T16:33:03+5:30

Sirisena denied allegations of information about suicide attacks | आत्मघाती हमलों के बारे में जानकारी के आरोपों से सिरिसेना ने किया इनकार

आत्मघाती हमलों के बारे में जानकारी के आरोपों से सिरिसेना ने किया इनकार

कोलंबो, 26 मार्च श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति सिरिसेना मैत्रीपाला ने शुक्रवार को उन आरोपों से इनकार किया कि उन्हें 2019 में ईस्टर संडे हुए आत्मघाती हमलों के बारे में पहले से जानकारी थी । इन हमलों में 11 भारतीयों सहित 258 लोगों की मौत हो गई थी।

इन हमलों की जांच के लिए गठित राष्ट्रपति पैनल ने सिरिसेना पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाया था, इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति की यह पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया है।

गौरतलब है कि स्थानीय कट्टरपंथी संगठन ‘नेशनल तैहीद जमात’ (एलटीजे) के नौ आत्मघाती हमलावरों ने 21 अप्रैल 2019में तीन गिरजाघरों, और होटलों में हमले किए थे जिनमें 258 लोग मारे गए थे और 500 से अधिक लोग घायल हुए थे।

जांच पैनल ने सिरिसेना और उनकी निगरानी वाले शीर्ष रक्षा प्रतिष्ठान तथा रक्षा मंत्री को लापरवाही बरने का दोषी करार दिया था।

पैनल ने कहा था कि अटॉर्नी जनरल उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करें।

पूर्व राष्ट्रपति ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हमलों के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी ,लेकिन उन्होंने कहा कि हमलों से पहले इस बारे में खुफिया रिपोर्ट मिली थी।

उन्होंने कहा,‘‘ अगर मुझे खुफिया सूचना के बारे में पता होता, तो मैंने कर्फ्यू लगा दिया होता, गिरजाघरों की रक्षा की होती, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उचित कदम उठाए होते और हमले नहीं होने दिए होते।’’

उस वक्त विपक्ष में रहे श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट गठबंधन ने हमले के लिए सुरक्षा संस्थान की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया जो राष्ट्रपति सिरिसेना और प्रधानमंत्री रॉनिल विक्रमसिंघे के बीच राजनीतिक खींचतान से प्रभावित था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sirisena denied allegations of information about suicide attacks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे