सिंगापुर संयम और सहिष्णुता को प्रोत्साहित करने के लिए नया नस्लीय सौहार्द कानून लाएगा : ली

By भाषा | Published: August 29, 2021 09:43 PM2021-08-29T21:43:31+5:302021-08-29T21:43:31+5:30

Singapore to introduce new racial harmony law to encourage restraint and tolerance: Lee | सिंगापुर संयम और सहिष्णुता को प्रोत्साहित करने के लिए नया नस्लीय सौहार्द कानून लाएगा : ली

सिंगापुर संयम और सहिष्णुता को प्रोत्साहित करने के लिए नया नस्लीय सौहार्द कानून लाएगा : ली

सिंगापुर विभिन्न नस्लीय समूहों के बीच संयम और सहिष्णुता को प्रोत्साहित करने के लिए नया नस्लीय सौहार्द कानून लाएगा। यह घोषणा सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने रविवार को की। राष्ट्रीय दिवस रैली के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए ली ने कहा कि नस्लीय सौहार्द को कायम रखने के लिए लाए जाने वाले नए कानून में नस्लीय मामलों से जुड़े सभी मौजूदा कानूनों को समाहित किया जाएगा। इस समय नस्लीय मुद्दों से जुड़े कानून अलग-अलग हैं, जैसे दंड संहिता। उन्होंने कहा कि नस्लीय अपराधों के मामलों में दंड के अलावा ‘ कोमल और स्पर्श’ की नीति का भी समावेश होगा जिसके जरिये समझाने-बुझाने और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उदाहरण के लिए अधिकारियों के पास अधिकार होगा कि वे नस्लीय अपराध करने वाले को रोकें और इसके साथ ही उसे अन्य नस्लों के बारे में अधिक अध्ययन करने का आदेश दें। स्ट्रेट टाइम्स ने ली को उद्धृत करते हुए लिखा कि इस नरम रुख से नस्लों के बीच उत्पन्न अंतर को भरने और संबंध बनाने में मदद मिलेगी, बजाए कि ऐसी घटनाओं से उत्पन्न नाराजगी बनाए रखने के। ली ने कहा कि नस्लवाद को खत्म करने का वास्तविक उपाय व्यवहार में बदलाव है, जिसमें समय लगेगा एवं अधिक प्रयास करने की जरूरत होगी और कानून इसमें भूमिका निभा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore to introduce new racial harmony law to encourage restraint and tolerance: Lee

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे