अफगानिस्‍तान में हिंदू-सिख नेता निदान सिंह का रेस्क्यू, तालिबान ने किया था अपहरण

By भाषा | Published: July 19, 2020 01:09 AM2020-07-19T01:09:56+5:302020-07-19T01:09:56+5:30

Sikh community leader Nidan Singh Sachdeva released from captivity in Afghanistan | अफगानिस्‍तान में हिंदू-सिख नेता निदान सिंह का रेस्क्यू, तालिबान ने किया था अपहरण

अफगानिस्तान में हिंदुओं और सिखों के नेता सचदेवा का 22 जून को पाकतिया प्रांत के चमकानी जिले से अपहरण कर लिया गया था। 

Highlightsअफगानिस्तान में हिंदू और सिख समुदाय के नेता निदान सिंह सचदेवा को रिहा करा लिया गया22 जून को अफगानिस्तान के पकटिया प्रांत से तालिबान आतंकियों ने किया था अपहरण

नयी दिल्ली: अफगानिस्तान में सिख समुदाय के नेता निदान सिंह सचदेवा का पिछले महीने पाकतिया प्रांत से अपहरण कर लिया गया था। विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपहर्ताओं ने उन्हें शनिवार को रिहा कर दिया।

इसने कहा, ‘‘हम अफगानिस्तान और इलाके के कबायली सरदारों की प्रशंसा करते हैं जिनके प्रयास से निदान सिंह की सुरक्षित रिहाई हो गई।’’ मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बाहरी समर्थकों के इशारे पर आतंकवादियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को ‘‘निशाना बनाना और उनका उत्पीड़न’’ करना गंभीर चिंता की बात है।

इसने कहा, ‘‘हाल में भारत ने निर्णय किया है कि अफगानिस्तान में सुरक्षा खतरे का सामना करने वाले अफगानी हिंदुओं और सिख समुदाय के लोगों को वह वापस भारत आने की सुविधा देगा।’’ अफगानिस्तान में हिंदुओं और सिखों के नेता सचदेवा का 22 जून को पाकतिया प्रांत के चमकानी जिले से अपहरण कर लिया गया था। 

Web Title: Sikh community leader Nidan Singh Sachdeva released from captivity in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे