स्वेज नहर में फंसे पोत को आखिरकार निकाल लिया गया

By भाषा | Updated: March 30, 2021 09:28 IST2021-03-29T19:29:07+5:302021-03-30T09:28:25+5:30

Ship stranded in Suez Canal was finally evacuated | स्वेज नहर में फंसे पोत को आखिरकार निकाल लिया गया

स्वेज नहर में फंसे पोत को आखिरकार निकाल लिया गया

स्वेज (मिस्र): स्वेज नहर में करीब सप्ताह भर से फंसे एक मालवाहक पोत को सोमवार शाम सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। नहर में सेवाएं देने वाली एक कंपनी ने यह जानकारी दी।

‘लेथ एजेंसीज’ ने सोमवार सुबह बताया था कि फंसे हुए पोत को निकालने के लिए 10 ‘टगबोट’ की मदद ली जा रही है।कंपनी ने बताया कि सोमवार शाम पोत को पानी की सतह पर लाने में कामयाबी मिल गई।

टगबोट पोत को ग्रेट बिटर झील की तरफ खींच रही है, जहां इसका निरीक्षण किया जाएगा।

एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला ‘द एवर गिवन’ जहाज स्वेज़ शहर के समीप मंगलवार को नहर में फंस गया था, जिससे यातायात बाधित हो गया। यह जलमार्ग वैश्विक परिवहन के लिए अहम है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 19,000 पोत इस नहर से होकर गुजरे थे। इस नहर से दुनिया का करीब 10 प्रतिशत व्यापार होता है। यह जलमार्ग तेल के परिवहन के लिए अहम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ship stranded in Suez Canal was finally evacuated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे