Shanghai supermarket stabbing attack: शंघाई सुपरमार्केट में 37 वर्षीय शख्स ने 18 लोगों को चाकू से गोंदा, 3 की मौत और 15 अस्पताल में भर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 1, 2024 12:03 PM2024-10-01T12:03:06+5:302024-10-01T12:04:56+5:30

Shanghai supermarket stabbing attack: पुलिस को सोमवार रात 9:47 बजे (स्थानीय समयानुसार) घटना की सूचना मिली और वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

Shanghai supermarket stabbing attack 3 killed, 15 injured knife China’s biggest city eve of China's 75th National Day | Shanghai supermarket stabbing attack: शंघाई सुपरमार्केट में 37 वर्षीय शख्स ने 18 लोगों को चाकू से गोंदा, 3 की मौत और 15 अस्पताल में भर्ती

file photo

Highlightsहमलावर लिन (37) ने वहां चाकू से लोगों पर अंधाधुंध हमला किया।18 पीड़ितों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य मामूली रूप से जख्मी हुए थे।

Shanghai supermarket stabbing attack: चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में स्थित एक सुपरमार्केट में चाकू से हमला कर एक व्यक्ति ने तीन लोगों को मार डाला और 15 अन्य को घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना चीन के 75वें राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को शंघाई में हुई। यहां मंगलवार को राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंगलवार को पुलिस का बयान उद्धृत करते हुए बताया कि पुलिस को सोमवार रात 9:47 बजे (स्थानीय समयानुसार) घटना की सूचना मिली और वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

हमलावर लिन (37) ने वहां चाकू से लोगों पर अंधाधुंध हमला किया। वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने पर उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। सोशल मीडिया पर ‘सुपरमार्केट’ में चाकू लिए एक व्यक्ति की तस्वीरें सामने आईं। शिन्हुआ की खबर के अनुसार, 18 पीड़ितों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

इस दौरान उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य मामूली रूप से जख्मी हुए थे। मामले की जांच की जा रही है। शंघाई पुलिस के एक बयान के अनुसार, लिन व्यक्तिगत वित्तीय विवादों से ग्रसित था और “अपना गुस्सा निकालने” के लिए शंघाई आया था। चीन में अधिकतर नागरिकों के लिए निजी बंदूक रखना गैरकानूनी है और यहां कुछ वर्षों से सार्वजनिक स्थानों पर चाकू से हमले के मामले सामने आ रहे हैं।

ये हमले कथित तौर पर असंतुष्ट या मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों द्वारा किए गए हैं। मई के महीने में भी चीन के युन्नान प्रांत के एक अस्पताल में चाकू से किए गए हमले में दो लोग मारे गए और 21 घायल हो गए थे। पिछले साल अगस्त में भी ऐसी घटना हुई और दो व्यक्ति मारे गए थे तथा सात घायल हो गए थे। हमलावर मानसिक रूप से बीमार था।

Web Title: Shanghai supermarket stabbing attack 3 killed, 15 injured knife China’s biggest city eve of China's 75th National Day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :ChinaPoliceचीन