स्पेन में हेलीकाप्टर और छोटे विमान के बीच टक्कर, दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत
By स्वाति सिंह | Updated: August 26, 2019 07:56 IST2019-08-26T07:56:23+5:302019-08-26T07:56:23+5:30
पुलिस ने ने बताया कि दोनों विमान का मलबा मालोर्का द्वीप के ग्रामीण इलाके में मकानों के पास गिरा है। मालोर्का द्वीप बेलिएरिक द्वीपों में से एक है।

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना और घटना पर दुख जताया।
स्पेन के मालोर्का द्वीप में रविवार को एक हेलीकॉप्टर और प्लेन के बीच टक्कर में दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। स्पेन के बेलिएरिक द्वीपों की क्षेत्रीय सरकार ने एक ट्वीट करके बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर हुई। मालोर्का द्वीप बेलिएरिक द्वीपों में से एक है। विमान का मलबा एक ग्रामीण इलाके में मकानों के पास गिरा।
प्राधिकारियों ने इस दुर्घटना मामले की एक जांच शुरू कर दी है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने ट्वीट करके पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जतायी और घटना पर दुख जताया। इस बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Siguiendo con preocupación las informaciones que nos llegan desde Inca, en Mallorca. Mi solidaridad y cariño para las familias de las víctimas que han perdido la vida es este trágico accidente, entre ellas un menor de edad. https://t.co/CB9zSmLM35
— Pedro Sánchez (@sanchezcastejon) August 25, 2019
पिछले हफ्ते स्पेन के चार्टर एयरलाइन इवेलोप के एक विमान के वायुमंडलीय विक्षोभ की जद में आने से 14 यात्री घायल हो गए थे। बताया गया कि उड़ान के दौरान 15 सेकेंड तक वायुमंडलीय विक्षोभ की वजह से विमान 100 मीटर तक नीचे आ गया था। इस हादसे में 14 लोगों को मामूली चोटें आईं थी।घायलों में से तीन व्यक्ति परिचालन दल के सदस्य थे।
Confirmació oficial. A les 13.35 hores d'avui s'ha produït un accident aeri entre un helicòpter i un ultralleuger a Inca, carretera vella de Costitx. El primer balanç és de 5 persones mortes, una d'elles menor d'edat. Els serveis d'emergències estan actuant.@112IllesBalears
— Govern Illes Balears (@goib) August 25, 2019