फिलीपीन में नौका में आग लगने से सात लोगों की मौत, कइयों ने पानी में कूदकर बचाई जान, 4 लापता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2022 11:27 AM2022-05-23T11:27:46+5:302022-05-23T11:36:24+5:30

तटरक्षक बल द्वारा जारी तस्वीरों में नौका से आग की लपटें और धुआं उठता नजर आ रहा है। इसमें स्ट्रेचर पर घायल लोगों को एम्बुलेंस में ले जाते हुए और एक बचावकर्ता को बेहोश हो चुके एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। 

Seven killed in ferry fire in Philippine, many saved by jumping in water, 4 missing | फिलीपीन में नौका में आग लगने से सात लोगों की मौत, कइयों ने पानी में कूदकर बचाई जान, 4 लापता

फिलीपीन में नौका में आग लगने से सात लोगों की मौत, कइयों ने पानी में कूदकर बचाई जान, 4 लापता

Highlightsनौका पर चालक दल समेत 134 यात्री मौजूद थेआग लगने के बाद ज्यादातर को पानी में कूदना पड़ाचार लोग अभी भी लापता हैं

मनीलाः फिलीपीन में 130 से अधिक लोगों को उत्तर-पूर्वी प्रांत क्वेजोन ले जा रही एक नौका में सोमवार सुबह आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्यादातर यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया है। पोलिलियो द्वीप से क्वेजोन जा रही एम/वी मेरक्राफ्ट-2 में आग लगने से कम से कम चार लोग लापता हो गए।

तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि 134 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से ज्यादातर को आग लगने के कारण पानी में कूदना पड़ा। हालांकि, इलाके में तैनात जहाजों ने उन्हें बचा लिया। अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि आग नौका के इंजन कक्ष में भड़की होगी। उन्होंने बताया कि नौका के मलबे को तट तक लाया गया है।

तटरक्षक बल द्वारा जारी तस्वीरों में नौका से आग की लपटें और धुआं उठता नजर आ रहा है। इसमें स्ट्रेचर पर घायल लोगों को एम्बुलेंस में ले जाते हुए और एक बचावकर्ता को बेहोश हो चुके एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। 

Web Title: Seven killed in ferry fire in Philippine, many saved by jumping in water, 4 missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे