भाजपा के वरिष्ठ नेता ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात

By भाषा | Updated: December 10, 2020 21:27 IST2020-12-10T21:27:10+5:302020-12-10T21:27:10+5:30

Senior BJP leader meets Nepal's Prime Minister Oli | भाजपा के वरिष्ठ नेता ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने नेपाल के प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात

काठमांडू, 10 दिसंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के विदेश मामलों के प्रकोष्ठ के प्रमुख विजय चौथाईवाले ने बृहस्पतिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और नेपाल-भारत संबंधों पर चर्चा की। सूत्रों ने इस बारे में बताया ।

चौथाईवाले ने ट्वीट किया कि वह वित्त मंत्री और सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बिष्णु पौडेल के आमंत्रण पर नेपाल का दौरा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने कहा कि भारतीय नेता ने शिष्टाचार मुलाकात की।

चौथाईवाले ने ट्वीट किया, ‘‘आज नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकत की। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव और वित्त मंत्री श्री बिष्णु पौडेल जी के आमंत्रण पर काठमांडू की यात्रा पर आया हूं।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने नेपाल-भारत संबंधों और नेपाल में मौजूदा राजनीतिक हालात से संबंधित विषयों पर चर्चा की ।

उनका दौरा ऐसे वक्त हुआ है जब नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर गुटबाजी बढ़ गयी है । एक खेमा ओली के साथ है तो दूसरा खेमा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का साथ दे रहा है ।

इससे पहले विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला भी नवंबर में नेपाल आए थे और देश के नेतृत्व के साथ बातचीत की थी। नवंबर में भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे आए थे। रिसर्च और एनालिसिस विंग के प्रमुख सामंत कुमार गोयल भी अक्टूबर में आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior BJP leader meets Nepal's Prime Minister Oli

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे