ब्रेक्जिट पर दूसरे जनमत-संग्रह का प्रस्ताव ब्रिटिश संसद में गिरा, अनुपस्थित रहे लेबर पार्टी के सांसद

By भाषा | Published: March 15, 2019 07:52 AM2019-03-15T07:52:53+5:302019-03-15T07:52:53+5:30

ब्रिटेन की संसद ने यूरोपीय संघ से देश के बाहर निकलने की प्रक्रिया (ब्रेक्जिट) को 29 मार्च से आगे ले जाने के पक्ष में गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया।

second referendum on the brexit dropped in British parliament | ब्रेक्जिट पर दूसरे जनमत-संग्रह का प्रस्ताव ब्रिटिश संसद में गिरा, अनुपस्थित रहे लेबर पार्टी के सांसद

ब्रेक्जिट पर दूसरे जनमत-संग्रह का प्रस्ताव ब्रिटिश संसद में गिरा, अनुपस्थित रहे लेबर पार्टी के सांसद

Highlightsसंसद में 20 मार्च को ब्रेक्जिट समझौते पर तीसरी बार वोटिंग का प्रस्ताव रखा गया थासंसद में प्रस्ताव खारिज होने के बाद वे यूरोपीय संघ से थोड़ी मोहलत देने की मांग करेंगे।

लंदन, 14 मार्चः ब्रिटिश संसद ने ब्रेक्जिट को लेकर दूसरा जनमत संग्रह कराने संबंधी संशोधन प्रस्ताव गुरुवार को खारिज कर दिया। प्रस्ताव के पक्ष में 85 सांसदों ने मत दिया जबकि इसके खिलाफ 334 मत आए। मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी के ज्यादातर सांसद मतदान में अनुपस्थित रहे। संशोधन पर यह मत विभाजन सांकेतिक था। यह प्रस्ताव पारित होने के बावजूद कानूनी रूप से मान्य नहीं होता।

ब्रेक्जिट में और देरी करने के पक्ष में है ब्रिटिश संसद

ब्रिटेन की संसद ने यूरोपीय संघ से देश के बाहर निकलने की प्रक्रिया (ब्रेक्जिट) को 29 मार्च से आगे ले जाने के पक्ष में गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया। ब्रेक्जिट को लेकर देश में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच यह प्रस्ताव पारित हुआ है। हाउस ऑफ कॉमन्स में ‘ब्रेक्जिट डे’ में देरी से जुड़े इस प्रस्ताव के पक्ष में 412 सांसदों ने जबकि विपक्ष में 202 सदस्यों ने वोट डाला।

हालांकि ब्रेक्जिट में देरी के लिए यूरोपीय संघ के सभी 27 देशों की सहमति की जरूरत होगी। इस बीच यूरोपीय संघ के नेताओं ने संकेत दिया है कि वे ब्रिटेन में जारी राजनीतिक गतिरोध के आधार पर ब्रेक्जिट की तारीख और आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे यूरोपीय संघ से देश के अलग होने के समझौते को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।हाउस ऑफ कॉमन्स ने जनवरी में समझौते को नकार दिया था। सांसदों को आयरलैंड की सीमा के लिए व्यवस्था को लेकर चिंताएं थीं। यूरोपीय संघ से छूट हासिल करने के मकसद से ‘‘तकनीकी’’ बातचीत सप्ताहांत में गतिरोध तोड़ने में नाकाम रही थी।

Web Title: second referendum on the brexit dropped in British parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे