लाइव न्यूज़ :

स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन स्व पृथक-वास में गई

By भाषा | Updated: August 30, 2021 16:34 IST

Open in App

ब्रिटेन में स्कॉटलैंड सरकार की प्रमुख प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन कोविड-19 के चलते स्व पृथक में चली गई हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित कोई शख्स उनके संपर्क में आया था। स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) की 51 वर्षीय नेता ने रविवार को ट्विटर पर कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) जांच एवं परीक्षण ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में मौजूदा नियमों के तहत पीसीआर जांच की रिपोर्ट आने तक खुद को पृथक कर रही हैं। स्टर्जन ने रविवार को कहा, “ मुझे आज रात सूचित किया गया कि मेरी पहचान कोविड से संक्रमित पाए गए किसी शख्स के करीबी संपर्क के तौर पर हुई है।” कोरोना वायरस नियमों के तहत कोविड रोधी दोनों टीके लगवा चुके लोगों को किसी संक्रमित के संपर्क में आने पर तबतक खुद को पृथक नहीं करना है जबतक उनमें बीमारी के लक्षण न दिखें। स्टर्जन ने जून में कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक ली थी। इस बीच स्कॉटलैंड में रविवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7113 मामले दर्ज किए गए हैं। स्टर्जन ने ट्वीट किया, “ हम स्कॉटलैंड में कोरोना वायरस के मामलो में उछाल देख रहे हैं। यह आश्वस्त करता है कि टीके स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान के स्तर को रोक रहे हैं।”ब्रिटेन में रविवार को कोरोना वायरस के 33,196 नए मामले आए और 61 लोगों की मौत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए