'फेसबुक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को काबू में रखा जाए'

By भाषा | Published: June 7, 2020 01:57 PM2020-06-07T13:57:12+5:302020-06-07T13:57:50+5:30

जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक विवादित ट्वीट किया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था। जिसमें कहा गया था, ‘जब लूट शुरू होती है तो गोलीबारी शुरू होती है।'

scientists to Zuckerberg Facebook should not be letting President Donald Trump | 'फेसबुक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को काबू में रखा जाए'

Mark Zuckerberg (File Photo) Facebook CEO

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार दिए जा रहे बयान और ट्वीट पर अमेरिकी विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं।अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

बोस्टन: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की ओर से वित्तपोषित शोध को कर रहे कई वैज्ञानिकों ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फेसबुक का इस्तेमाल ‘‘भ्रामक जानकारी फैलाने और भड़काऊ बयान देने के लिए’’ नहीं करने देना चाहिए। अमेरिका के एक अग्रणी शोध संस्थान के 60 प्रोफेसरों समेत अन्य शोधकर्ताओं ने फेसबुक के सीईओ को शनिवार (6 जून) को पत्र लिखा जिसमें कहा कि उन्हें ‘‘भ्रामक जानकारी तथा भड़काऊ भाषा, जो लोगों को नुकसान पहुंचाती हो, उस पर सख्त नीति के बारे में विचार करना चाहिए,’’ खासकर ऐसे वक्त में जब नस्ली अन्याय को लेकर हालात संवेदनशील बने हुए हैं।

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर ने कहा-‘शोधकर्ता फेसबुक के कुछ कदमों के विरोध में हैं

पत्र में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के प्रोफेसर डेबोरा मार्क्स ने कहा, ‘‘शोधकर्ता फेसबुक के कुछ कदमों के विरोध में हैं इसलिए हम उन्हें प्रेरित कर रहे हैं कि वे सच्चाई और इतिहास के सही पक्ष के साथ रहें और यही बात हमने पत्र में लिखी है।’’ पत्र पर 160 से अधिक शोधकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। इसमें जुकरबर्ग के उस फैसले पर खासतौर पर आपत्ति जताई गई है जिसमें ट्रंप की एक पोस्ट को फेसबुक कम्युनिटी के मानकों के उल्लंघन के रूप में चिन्हित तक नहीं करने की बात है।

डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट पर शुरू हुआ था विवाद

उस पोस्ट में ट्रंप ने लिखा था, ‘‘जब लूट शुरू होती है तो गोलीबारी शुरू होती है।’’ उक्त पोस्ट मिनियेपोलिस में प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में की गई थी। पत्र में शोधकर्ताओं ने कहा है कि यह पोस्ट ‘‘स्पष्ट रूप से हिंसा भड़काने वाला बयान है।’’ फेसबुक के विपरीत ट्विटर ने ट्रंप के इस ट्वीट को चिन्हित किया है। 

Web Title: scientists to Zuckerberg Facebook should not be letting President Donald Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे