लंदनः करोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इससे निजात पाने के तमाम तरीक खोजे जा रहे हैं, जिससे संक्रमण कम फैले। इसके अलावा कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने के भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने सफलता हासिल की है। दरअसल, अब पांच मिनट से भी कम समय में कोरोना टेस्ट किया जा सकता है।
शोधकर्ताओं ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पांच मिनट से भी कम समय में कोरोनो वायरस की पहचान करने में वाली COVID-19 रेपिड टेस्ट डिवाइस विकसित की है। इसका उपयोग हवाई अड्डों और व्यवसायों में पैमाने पर किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय ने कहा कि उसे 2021 की शुरुआत में टेस्टिंग डिवाइस का उत्पाद विकास शुरू करने की उम्मीद है और उसके पास छह महीने बाद एक स्वीकृत उपकरण उपलब्ध होगा।