टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी, चार लोग घायल
By भाषा | Updated: October 6, 2021 22:48 IST2021-10-06T22:48:29+5:302021-10-06T22:48:29+5:30

टेक्सास में स्कूल में गोलीबारी, चार लोग घायल
अर्लिंगटन, छह अक्टूबर (एपी) अमेरिका के टेक्सास में एक हाईस्कूल में हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। वहीं, 18 वर्षीय हमलावर घटना के बाद फरार हो गया।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि घटना अर्लिंगटन में टिंबरव्यू हाईस्कूल में हुई, जो डलास फोर्ट वर्थ महानगर क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्कूल में झगड़ा होने के बाद गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस संदिग्ध हमलावर की तलाश कर रही है जिसकी सकी पहचान टिमोथी जॉर्ज सिंपकिंस के रूप में हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।