सऊदी प्रिंस ने बहरीन सम्मेलन में की इजराइल की आलोचना

By भाषा | Published: December 6, 2020 06:06 PM2020-12-06T18:06:41+5:302020-12-06T18:06:41+5:30

Saudi Prince criticizes Israel in Bahrain conference | सऊदी प्रिंस ने बहरीन सम्मेलन में की इजराइल की आलोचना

सऊदी प्रिंस ने बहरीन सम्मेलन में की इजराइल की आलोचना

दुबई, छह दिसंबर (एपी) सऊदी अरब के एक प्रिंस ने बहरीन सुरक्षा सम्मेलन में रविवार को इजराइल की कटु आलोचना की और उसे ‘‘ पश्चिमी औपनिवेशक’’ शक्ति करार दिया।

सऊदी के खुफिया विभाग की दो दशक से भी ज्यादा वक्त तक कमान संभाल चुके और अमेरिका तथा ब्रिटेन में राजदूत रह चुके प्रिंस तुर्की अल फैसल ने कहा कि इजराइल ने ‘‘सुरक्षा संबंधी आरोपों में- युवा और बुजुर्ग, महिलाओं और पुरुषों (फलस्तीनियों) को शिविरों में कैद कर रखा है, जो वहां बिना न्याय के हैं। वे अपनी मर्जी के घरों को गिरा रहे हैं,और अपनी मर्जी से लोगों को मार रहे हैं।’

प्रिंस यद्यपि किसी आधिकारिक पद पर नहीं हैं लेकिन उनका रुख शाह सलमान से काफी मिलता देखा जा रहा है। वहीं इससे ठीक विपरीत सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह देश में विदेशी निवेश को बढ़ाने और दोनों देशों के साझा शत्रु ईरान से निपटने के लिए इजराइल के साथ काम करने के इच्छुक हैं।

सम्मेलन में शामिल इजराइल के विदेश मंत्री ने प्रिंस के संबोधन के बाद कहा कि ,‘‘ मैं सऊदी प्रतिनिधि के बयानों पर खेद व्यक्त करना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता कि वे मध्य पूर्व में हो रहे बदलावों को दर्शाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saudi Prince criticizes Israel in Bahrain conference

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे