खशोगी हत्याकांड में सऊदी अरब की जांच में विश्वसनीयता और जवाबदेही का अभाव: अमेरिका

By भाषा | Published: January 5, 2019 05:30 PM2019-01-05T17:30:13+5:302019-01-05T17:30:13+5:30

अधिकारी ने पहचान सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर पत्रकारों से कहा, "वह पत्रकार जमाल खशोगी का मामला उठाएंगे और सऊदी नेतृत्व पर इस हफ्ते के आरंभ में शुरू हुई कानूनी प्रक्रिया में जवाबदेही और विश्वसनीयता बरतने का दबाव बनाएंगे।"

Saudi arab inquiry on Jamal Khashoggi is not credible and responsible says America | खशोगी हत्याकांड में सऊदी अरब की जांच में विश्वसनीयता और जवाबदेही का अभाव: अमेरिका

खशोगी हत्याकांड में सऊदी अरब की जांच में विश्वसनीयता और जवाबदेही का अभाव: अमेरिका

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सऊदी अरब द्वारा पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की जांच और उससे निपटने के मामले में अब भी पूर्ण विश्वसनीयता और जवाबदेही का अभाव है।

अधिकारी ने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अगले सप्ताह मध्यपूर्व के आठ देशों की यात्रा के दौरान रियाद दौरे पर खशोगी की हत्या को लेकर सऊदी अरब पर दबाव बनाना जारी रखेंगे।

अधिकारी ने पहचान सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर पत्रकारों से कहा, "वह पत्रकार जमाल खशोगी का मामला उठाएंगे और सऊदी नेतृत्व पर इस हफ्ते के आरंभ में शुरू हुई कानूनी प्रक्रिया में जवाबदेही और विश्वसनीयता बरतने का दबाव बनाएंगे।" 

अधिकारी ने कहा, हमें नहीं लगता सऊदी अरब की ओर से शुरू की गई अब तक की कानूनी प्रक्रिया में किसी तरह की जवाबदेही और विश्वसनीयता है। 

गौरतलब है कि बीते साल दो अक्टूबर को सऊदी अरब के करीबी से आलोचक बने वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार खशोगी की तुर्की में सऊदी दूतावास में हत्या कर दी गई थी, जिसके लिये अमेरिका समेत कई देशों ने सऊदी अरब को जिम्मेदार ठहराया था।
 

Web Title: Saudi arab inquiry on Jamal Khashoggi is not credible and responsible says America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे