लाइव न्यूज़ :

रूस के शीर्ष राजनयिक ने अफगानिस्तान में सभी राजनीतिक ताकतों के बीच बातचीत की मांग दोहराई

By भाषा | Updated: August 19, 2021 19:20 IST

Open in App

मॉस्को,19 अगस्त (एपी) रूस के एक शीर्ष राजनयिक ने अफगानिस्तान में सभी राजनीतिक ताकतों के बीच व्यापक बातचीत की मांग दोहराई। साथ ही उन्होंने कहा कि तालिबान का ‘‘अब भी अफगानिस्तान के पूरे क्षेत्र पर नियंत्रण नहीं है।’’ देश के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यहां बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में उन खबरों पर बात की जिनमें ‘‘ पंजशीर घाटी के हालात का जिक्र है, जहां अफगान उप राष्ट्रपति (अमरुल्ला) सालेह और अहमन मसूद के प्रतिरोधी बल एकत्र हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि इससे सभी विरोधी दलों और समूहों के बीच बातचीत की जरूरत का मॉस्को का रुख और पक्का होता है। लावरोव ने कहा,‘‘ रूस तब से यह मांग कर रहा है जब पूरा अफगानिस्तान गृह युद्ध की आग में जल रहा था और अब भी यह अपील करता है जब तालिबान ने काबुल पर, बड़ी संख्या में शहरों और प्रांतों पर कब्जा कर लिया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम देशव्यापी बातचीत का समर्थन करते हैं,जिससे प्रतिनिधि सरकार बनने का रास्ता तय हो। अफगान नागरिकों के सहयोग से समझौते पर काम हो।’’ गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में लावरोव ने कहा था कि मॉस्को तालिबान को अफगानिस्तान के नए शासक के तौर पर मान्यता देने की ‘‘हड़बड़ी’’ में नहीं है। रूस ने 2003 में तालिबान को आतंकवादी संगठन घोषित किया था,लेकिन इसके बाद से वह तालिबान के साथ कई दौर की वार्ता कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपठानों से निपटना पाक के लिए टेढ़ी खीर?, पाकिस्तान और अफगानिस्तान वार्ता नाकाम

भारतकाबुल वाला क्या लाया, क्या ले गया?, भारत क्या तालिबान के करीब जा रहा है?

विश्वमुत्ताकी से पूछिए कि लड़कियों को स्कूल क्यों नहीं जाने देते?

विश्वश्रीलंका, बांग्लादेश और अब नेपाल?, हमारे पड़ोसी देशों में यह क्या हो रहा है?

विश्वAfghanistan Earthquake Updates: 800 की मौत और 2500 घायल, अफगानिस्तान में भारी तबाही, चारों ओर शव ही शव, देखिए वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?