रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की हालत अब भी गंभीर, जर्मनी के अस्पताल में चल रहा उपचार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

By भाषा | Published: August 24, 2020 08:22 PM2020-08-24T20:22:38+5:302020-08-24T20:22:38+5:30

बर्लिन की पुलिस और खुफिया अधिकारियों को चेरिते अस्पताल में तैनात किया गया है। इसी अस्पताल में नवेलनी का उपचार चल रहा है। चांसलर एंजेला मर्केल ने निजी तौर पर देश की तरफ से सहायता की पेशकश की थी जिसके बाद उन्हें शनिवार को जर्मनी लाया गया था।

Russia's opposition leader Alexei Navleni's condition still critical, treatment in Germany hospital, tight security | रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की हालत अब भी गंभीर, जर्मनी के अस्पताल में चल रहा उपचार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

बयान में रूस की जांच एजेंसियों से मामले की छानबीन करने का अनुरोध किया।

Highlightsनवेलनी की प्रवक्ता स्टेफिन सीबर्ट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जाहिर सी बात है कि उनके आगमन पर एहतियाती उपाए किए गए हैं। रूस के डॉक्टरों ने सोमवार को कहा कि दो प्रयोगशालाओं में उनके नमूनों की जांच में जहर का कोई अंश नहीं मिला।विमान की आपात लैंडिंग के बाद उन्हें ओम्सक शहर में एक अस्पताल में ले जाया गया।

बर्लिनः रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की हालत अब भी गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है। कथित तौर पर जहर दिए जाने के कारण उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बर्लिन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनकी सुरक्षा के मद्देनजर बर्लिन की पुलिस और खुफिया अधिकारियों को चेरिते अस्पताल में तैनात किया गया है। इसी अस्पताल में नवेलनी का उपचार चल रहा है। चांसलर एंजेला मर्केल ने निजी तौर पर देश की तरफ से सहायता की पेशकश की थी जिसके बाद उन्हें शनिवार को जर्मनी लाया गया था।

नवेलनी की प्रवक्ता स्टेफिन सीबर्ट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जाहिर सी बात है कि उनके आगमन पर एहतियाती उपाए किए गए हैं। यह ऐसे मरीज के उपचार की बात है, जिन्हें जहर दिए जाने की आशंका है।’’ पूर्वी यूरोप के मामलों के लिए जर्मनी सरकार के समन्वयक डिर्क वीसे ने सरकारी प्रसारक ‘जेडीएफ’ से कहा, ‘‘उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराया जा रहा है।’’ नवेलनी के समर्थकों का मानना है कि उन्हें दी गयी चाय में जहर मिला दिया गया था और उनकी गंभीर स्थिति तथा जर्मनी भेजने में देरी के लिए रूस की सरकार जिम्मेदार है।

 हालांकि, रूस के डॉक्टरों ने कहा है कि जांच में जहर का कोई अंश नहीं मिला है। सरकार की ओर से आरोपों पर टिप्पणी नहीं की गयी है। नवेलनी की प्रवक्ता किरा यरमायश ने बताया कि उनकी टीम ने पिछले सप्ताह एक आपराधिक जांच शुरू करने का अनुरोध किया था लेकिन सोमवार तक रूस की जांच कमेटी ने इस पर कोई कार्रवाई शुरू नहीं की। मॉस्को में विपक्षी नेता और नवेलनी के करीबी सहयोगी इलया याशिन ने सोमवार को वीडियो के जरिए एक बयान में रूस की जांच एजेंसियों से मामले की छानबीन करने का अनुरोध किया।

उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की संलिप्तता का भी पता लगाने को कहा है । नवेलनी को शनिवार को साइबेरिया से जर्मनी लाया गया। उनके आगमन के बाद अस्पताल की प्रवक्ता मैनुएला जिंगल ने कहा कि उनकी कई सारी जांच की जा रही है और नतीजे का विश्लेषण करने तक डॉक्टर उनकी बीमारी या उपचार के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। नवेलनी की पत्नी यूलिया नवेलनाया रविवार को उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंची लेकिन उन्होंने संवादाताओं से बात नहीं की।

पुतिन के मुखर आलोचक नवेलनी की तबीयत बृहस्पतिवार को साइबेरिया से मॉस्को आने के दौरान बिगड़ गयी और विमान की आपात लैंडिंग के बाद उन्हें ओम्सक शहर में एक अस्पताल में ले जाया गया। रूस के डॉक्टरों ने सोमवार को कहा कि दो प्रयोगशालाओं में उनके नमूनों की जांच में जहर का कोई अंश नहीं मिला।

Web Title: Russia's opposition leader Alexei Navleni's condition still critical, treatment in Germany hospital, tight security

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे