अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े ट्रंप-रूस कथित संबंधों के सिलसिले में रूसी विशेषज्ञ गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 4, 2021 23:05 IST2021-11-04T23:05:17+5:302021-11-04T23:05:17+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े ट्रंप-रूस कथित संबंधों के सिलसिले में रूसी विशेषज्ञ गिरफ्तार
वाशिंगटन, चार नवंबर (एपी) अमेरिका के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में रूस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कथित संबंधों के मामले में एक रूसी विशेषज्ञ को एफबीआई से झूठ बोलने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया।
रूसी विशेषज्ञ इगोर दानचेंको पर आरोप है कि उन्होंने सूचना के स्रोत के बारे में झूठ बोला था।
उनके खिलाफ यह मामला विशेष वकील जॉन दुरहम की उस जांच का हिस्सा है, जिसके तहत एफबीआई यह पता लगा रही है कि ट्रंप के 2016 के चुनाव प्रचार अभियान और रूस के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए क्या कोई संबंध थे।
इस बीच, न्याय विभाग प्रवक्ता वेन हॉर्नबकल ने अमेरिका में रह रहे रूसी विशेषज्ञ दानचेंको की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।