Russia-Ukraine Crisis: भारत ने कीव से अपने दूतावास को पौलेंड किया स्थानांतरित, यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र में हमले के बाद उठाया कदम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 13, 2022 06:29 PM2022-03-13T18:29:47+5:302022-03-13T18:37:24+5:30

विदेश मंत्रालय ने कहा, देश के पश्चिमी भागों में हमलों सहित यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा।

Russia-Ukraine War India Moves Embassy Out of Kyiv to Poland After Attacks in Western Parts | Russia-Ukraine Crisis: भारत ने कीव से अपने दूतावास को पौलेंड किया स्थानांतरित, यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र में हमले के बाद उठाया कदम

Russia-Ukraine Crisis: भारत ने कीव से अपने दूतावास को पौलेंड किया स्थानांतरित, यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र में हमले के बाद उठाया कदम

Highlightsरविवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारीMEA ने कहा, आगे की घटनाओं को देखकर पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा

Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच भारत ने कीव स्थित अपनी एम्बेसी को पोलेंड शिफ्ट किया जाएगा। रविवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। भारत की ओर से यह कदम रूस द्वारा यूक्रेन के पश्चिमी भागों में हमले के बाद उठाया गया है। 

विदेश मंत्रालय ने कहा, देश के पश्चिमी भागों में हमलों सहित यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा। आगे की घटनाओं के आलोक में स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।  

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में भारत की सुरक्षा तैयारियों और मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में शामिल होने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल थे। बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

Web Title: Russia-Ukraine War India Moves Embassy Out of Kyiv to Poland After Attacks in Western Parts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे