नये वर्ष की छुट्टियों के बाद अमेरिका के साथ रूस की वार्ता शुरू होगी: सर्गेई लावरोव

By भाषा | Updated: December 27, 2021 19:34 IST2021-12-27T19:34:50+5:302021-12-27T19:34:50+5:30

Russia talks with US will start after New Year holidays: Sergei Lavrov | नये वर्ष की छुट्टियों के बाद अमेरिका के साथ रूस की वार्ता शुरू होगी: सर्गेई लावरोव

नये वर्ष की छुट्टियों के बाद अमेरिका के साथ रूस की वार्ता शुरू होगी: सर्गेई लावरोव

मास्को, 27 दिसंबर (एपी) रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा कि नाटो का यूक्रेन तक विस्तार पर रोक लगाने को लेकर पश्चिमी देशों से गारंटी की मांग पर अमेरिका के साथ उनके देश की वार्ता नये साल की छुट्टियों के तत्काल बाद शुरू होगी।

लावरोव ने एक साक्षात्कार में कहा , ‘‘ दरअसल अमेरिका के साथ हम मुख्य वार्ता करेंगे और यह नये साल की छुट्टियों के समापन के तत्काल बाद होगा।’’ रूस में दस दिनों की छुट्टियां नौ जनवरी को खत्म होगी।

पिछले दिनों, रूस ने सुरक्षा दस्तावेज का एक मसौदा सौंपकर मांग की थी कि नाटो यूक्रेन एवं पूर्व अन्य सोवियत देशों को सदस्यता देने से मना करे और वह मध्य एवं पूर्वी यूरोप से अपने सैनिकों को वापस बुलाए। अमेरिका एवं उसके सहयोगी देशों ने ऐसा वादा करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि वे वार्ता के लिए तैयार हैं।

प्रस्तावित रूस-अमेरिका सुरक्षा संधि तथा रूस एवं नाटो के बीच सुरक्षा समझौते में ऐसी मांगें यूक्रेन सीमा के समीप रूस की सैन्य तैनाती से उत्पन्न तनाव के बीच की गयी थीं। रूस ने अपने पड़ोसी पर हमला करने की किसी भी योजना से इनकार किया है। लेकिन उसने इस बात की कानूनी गारंटी पर जोर दिया कि नाटो वहां अपना विस्तार नहीं करेगा एवं हथियार तैनात नहीं करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia talks with US will start after New Year holidays: Sergei Lavrov

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे