लगातार दूसरे दिन रूस ने कीव पर तेज किए हवाई हमले, राजधानी में जारी हुआ एयर अलर्ट- लगातार बज रहे है सायरन, कई रूसी ड्रोन मार गिराए-यूक्रेनी अधिकारियों का दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2023 02:20 PM2023-01-02T14:20:01+5:302023-01-02T14:33:46+5:30

मामले में कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा है कि कीव में 22, बाहरी कीव क्षेत्र में तीन और पड़ोसी प्रांतों में 15 रूसी ड्रोन को नष्ट कर दिया गया है। हमले पर बोलते हुए मेयर ने कहा कि राजधानी का एक बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया है और शहर के एक जिले में विस्फोट भी हुआ है।

Russia intensified airstrikes Kyiv air alert issued capital sirens are being played continuously Ukrainian officials claim | लगातार दूसरे दिन रूस ने कीव पर तेज किए हवाई हमले, राजधानी में जारी हुआ एयर अलर्ट- लगातार बज रहे है सायरन, कई रूसी ड्रोन मार गिराए-यूक्रेनी अधिकारियों का दावा

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsरूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई हमले तेज कर दिए है। ऐसे में कीव में एयर अलर्ट जारी कर दिया गया है और लगातार हवाई सायरन बज रहे है। इस बीच यूक्रेनी अधिकारियों ने यह दावा भी किया है कि उन लोगों द्वारा कई रूसी ड्रोन मार गिराए गए है।

कीव:रूसी हमलों के मद्देनजर यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर अलर्ट जारी कर दिया गया है और इस कारण वहां लगातार हवाई सायरन बज रहे है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने साल के दूसरे दिन भी हमला जारी रखा है और उसके द्वारा ड्रोन से ताजा हमले किए जा रहे है। इस बीच यूक्रेनी आधिकारियों का यह भी दावा है कि उन लोगों ने कई हमलावर ड्रोन को मार भी गिराया है। 

आपको बता दें कि रूस ने नए साल की पूर्व संख्या और उसके दूसरे दिन सुबह में भी हमला किया था और इस हमले में तीन लोगों की जान गई थी। 

रूस द्वारा जारी है एयर अटैक, कीव में बज रहे है हवाई सायरन 

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले को देखते हुए हवाई सायरन बज रहे है। ऐसे में सोमवार की सुबह भी रूस द्वारा हमला किया गया है जिसमें कीव और अन्य शहरों को निशाना बनाया गया है। 

यूक्रेन के अधिकारियों की माने तो कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने बताया है कि रूस द्वारा कीव में रात को हवाई हमला तेज करते हुए ड्रोन से अटैक किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार तड़के ड्रोन हमलों द्वारा कीव और उसके आसपास के क्षेत्र के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बना गया है। 

कई रूसी ड्रोन को मार गिराया गया है- यूक्रेनी अधिकारी

यूक्रेन के कई इलाकों को निशाना बनाने के लिये रूस ने बीती रात कई ड्रोन भेजे है। ऐसे में यूक्रेनी अधिकारियों ने सोमवार को दावा किया कि कई हमलावर ड्रोन को मार गिराया गया है। इस पर बोलते हुए कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने सोमवार सुबह कहा कि वायु रक्षा बलों के अनुसार, 40 विस्फोटक ड्रोन रात में “कीव की ओर बढ़े” और उन सभी को नष्ट कर दिया गया है। 

कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने क्या कहा है

इस पर बोलते हुए कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि कीव में 22, बाहरी कीव क्षेत्र में तीन और पड़ोसी प्रांतों में 15 ड्रोन नष्ट किए गए है। हमले पर बोलते हुए मेयर ने कहा कि राजधानी में एक बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया और शहर के एक जिले में विस्फोट भी हुआ है। 

गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि बाहरी कीव क्षेत्र में भी ड्रोन हमला किया गया जिसमें एक “महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे” और आवासीय इमारतों को निशाना बनाया गया है। गवर्नर वालेंटिन रेजनिचेंको ने कहा कि दक्षिणी मायकोलाइव क्षेत्र में सात ड्रोन को मार गिराया गया और तीन अन्य को दक्षिणपूर्वी निप्रॉपेट्रोस क्षेत्र में मार गिराया गया था।

Web Title: Russia intensified airstrikes Kyiv air alert issued capital sirens are being played continuously Ukrainian officials claim

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे