रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन में की जबरदस्त गोलाबारी, 7 मौत, मृतकों में नवजात शिशु भी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 14, 2023 09:58 AM2023-08-14T09:58:25+5:302023-08-14T10:02:25+5:30

रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी क्षेत्र खेरसॉन इलाके में रविवार को जबरदस्त गोलाबारी की, जिसमें 22 दिन के शिशु सहित कुल सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस भीषण हमले में कम से कम 22 घायल हो गए हैं।

Russia fired heavily in Kherson, Ukraine, 7 dead, newborn among the dead | रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन में की जबरदस्त गोलाबारी, 7 मौत, मृतकों में नवजात शिशु भी

फाइल फोटो

Highlightsरूस ने यूक्रेन के दक्षिणी क्षेत्र खेरसॉन इलाके में रविवार को जबरदस्त गोलाबारी कीहमले में 22 दिन के शिशु सहित कुल सात लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए हैंराष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की सेना जवाब दे रही है और हम मजबूती से लड़ रहे हैं

कीव: रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी क्षेत्र खेरसॉन इलाके में रविवार को जबरदस्त गोलाबारी की, जिसमें 22 दिन के शिशु सहित कुल सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा इस भीषण हमले में कम से कम 22 घायल हो गए हैं।

रूसी गोलाबारी की इस घटना के बाद खेरसॉन के स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को शोक दिवस घोषित किया है। वहीं राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पीड़ितों के साथ न्याय का वादा किया है।

दरअल यूक्रेन ने पिछले नवंबर में भीषण संघर्ष के बाद खेरसॉन को रूसी कब्जे से मुक्त करा लिया था लेकिन बावजूद उसके रूसी सैनिकों ने खेरसॉन पर निप्रो नदी के पार से गोलाबारी अब भी जारी रखी हुई है।

रविवार को हुए हमले के संबंध में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "रूसी बमबारी में शिरोका बाल्का गांव में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें 22 दिन की बच्ची, उसका 12 वर्षीय भाई और उनकी 39 वर्षीय मां ओलेसिया भी शामिल हैं। तीनों की मौत इलाज के क्रम में अस्पताल में हुई।"

वहीं यूक्रेन के गृहमंत्री इहोर क्लिमेंको ने एक टेलीग्राम पोस्ट में लिखा, "आतंकवादी कभी भी स्वेच्छा से नागरिकों को मारना बंद नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें और कुछ नहीं सूझता। आतंकवादियों को पूरी ताकत के साथ रोका जाना चाहिए।"

गवर्नर ऑलेक्ज़ेंडर प्रोकुडिन के अनुसार इस हमले में स्टानिस्लाव गांव के एक चर्च के पादरी सहित दो लोगों की हत्या हुई है। गृह मंत्रालय के अनुसार खेरसॉन शहर और बेरीस्लाव शहर में तीन-तीन लोग घायल हुए हैं और पूरे क्षेत्र की पांच अन्य बस्तियों में भी लोगों के हताहत होने की खबरें आ रही हैं।

गवर्नर प्रोकुडिन ने रविवार के हमलों में प्रभावित बस्तियों की सूची देते हुए टेलीग्राम पर लिखा, "आज रूसी बमबारी के कारण खेरसॉन क्षेत्र कांप उठा। खेरसॉन, वेलेटेंस्के, ज़ोलोटा बाल्का, स्टानिस्लाव, कोमिशानी सहित शिरोका बाल्का में रूसी सेना ने बेहद बर्बर तरीके से बम गिराये हैं।"

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रविवार शाम 6 बजे तक अकेले खेरसॉन क्षेत्र में गोलाबारी की 17 रिपोर्टें आईं और इसके साथ ही मायकोलाइव, ज़ापोरिज़िया, डोनबास, खार्किव और पूर्वोत्तर यूक्रेन के सीमावर्ती इलाकों में भी गोलाबारी की घटनाएं हुई हैं।

उन्होंने अपने रात्रिकालीन वीडियो प्रसारण में कहा, "ऐसा कोई दिन नहीं है जब रूसी बुराई को हमारी सेना की ओर से उचित प्रतिक्रिया नहीं मिलती है। हम मजबूती के साथ लड़ रहे हैं।"

Web Title: Russia fired heavily in Kherson, Ukraine, 7 dead, newborn among the dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे