रूस ने अब यूक्रेन के अस्पतालों को बनाया निशाना, एक के बाद एक किए 35 हमले, जेलेंस्की ने रूस से फिर शांति वार्ता की अपील की

By अनिल शर्मा | Published: March 26, 2022 10:13 AM2022-03-26T10:13:38+5:302022-03-26T10:16:55+5:30

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने अनुमान जताया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी सैन्य हमले रोक दिए गए हैं और रूस देश के अन्य हिस्सों में हमला करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

Russia attacks on Ukrainehospitals Zelensky appeals to Russia for peace talks again | रूस ने अब यूक्रेन के अस्पतालों को बनाया निशाना, एक के बाद एक किए 35 हमले, जेलेंस्की ने रूस से फिर शांति वार्ता की अपील की

रूस ने अब यूक्रेन के अस्पतालों को बनाया निशाना, एक के बाद एक किए 35 हमले, जेलेंस्की ने रूस से फिर शांति वार्ता की अपील की

Highlights ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ ने दावा किया कि स्वतंत्र रूप से ऐसे कम से कम 34 हमलों को देखा है यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस से फिर शांति वार्ता की अपील की हैअमेरिकी अधिकारी ने दावा किया कि रूस यूक्रेन पर हमले को लेकर पुनर्विचार कर रहा है

ल्वीव (यूक्रेन): यूक्रेन पर रूस का हमला शुरू हुए एक महीना हो गया है और इस दौरान रूसी सेना ने यूक्रेन के अस्पतालों, एम्बुलेंस, चिकित्सकों, मरीजों और यहां तक ​​​​कि नवजात शिशुओं पर भी हमले किए हैं। ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ ने स्वतंत्र रूप से ऐसे कम से कम 34 हमलों को देखा है। हर नए हमले के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उनके जनरल और क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) के शीर्ष सलाहकारों के खिलाफ युद्ध अपराधों के मुकदमों के लिए मांग तेज होती जा रही है। इन्हें दोषी ठहराने के लिए अभियोजकों को यह दिखाना होगा कि हमले महज दुर्घटना या इससे हुई क्षति नहीं हैं।

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में कानून के प्रोफेसर और अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के पूर्व विशेष अधिवक्ता रेयान गुडमैन ने कहा, ‘‘हमलों के तरीके से अभियोजकों को यह मामला बनाने में मदद मिलेगी कि ये जानबूझ कर किए गए हमले हैं।’’ उन्होंने कहा कि अभियोजक इस बात से निष्कर्ष निकालेंगे कि कितने अस्पतालों को निशाना बनाया गया, कितनी बार निजी सुविधाओं को बार-बार और किस अवधि में निशाना बनाया गया।’’ युद्ध अपराध अभियोजकों के लिए अस्पतालों पर जानबूझ कर किए गए हमले सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से फिर शांति वार्ता की अपील की

उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस से युद्ध को समाप्त करने के लिए फिर से बातचीत करने की अपील की है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन शांति के लिए अपने किसी भी क्षेत्र को छोड़ने के लिए सहमत नहीं होगा। जेलेंस्की राष्ट्र के नाम शुक्रवार रात अपने वीडियो संबोधन में रूसी जनरल स्टाफ के उप प्रमुख कर्नल जनरल सर्गेई रुडस्कोई को जवाब देते हुए दिखाई दिए। रुडस्कोई ने कहा था कि रूसी सेना अब ‘‘मुख्य लक्ष्य, डोनबास की मुक्ति’’ पर ध्यान केंद्रित करेगी।

कीव पर हमले को लेकर पुनर्विचार कर रहा है रूस: अमेरिकी अधिकारी

वहीं अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने अनुमान जताया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी सैन्य हमले रोक दिए गए हैं और रूस देश के अन्य हिस्सों में हमला करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर शुक्रवार को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि रूस कम से कम फिलहाल के लिए कीव पर कब्जा करने के लक्ष्य के बजाय यूक्रेन के पूर्वी डोनबास क्षेत्र में कब्जा करने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है। क्रेमलिन भी शुक्रवार को योजना में आए बदलाव की पुष्टि करता नजर आया।

Web Title: Russia attacks on Ukrainehospitals Zelensky appeals to Russia for peace talks again

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे