गाजा से तेल अवीव पर दागे गए दो रॉकेट, हमास पर शक, इजरायल ने किया पलटवार

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 15, 2019 08:24 AM2019-03-15T08:24:55+5:302019-03-15T08:24:55+5:30

2014 के बाद ऐसा पहला मामला है जब तेल अवीव इलाके में कोई रॉकेट पहुंचा है।

Rockets Fired on Tel Aviv From Gaza, and Israel Strikes Back | गाजा से तेल अवीव पर दागे गए दो रॉकेट, हमास पर शक, इजरायल ने किया पलटवार

प्रतीकात्मक चित्र

इजरायल के शहर तेल अवीव पर गाजा की तरफ से दो रॉकेट दागे गए हैं। एक रॉकेट को इजरायल के डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट किया और दूसरा रॉकेट एक खुली जगह पर गिरा। फिलहाल किसी जान-माल के हताहत होने की खबर नहीं है। 

इजरायली मीडिया के अनुसार स्थानीय लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। इजरायल की मिलिट्री घटना की जांच कर रही है। गाजा की तरफ से किसी आंतकी संगठन ने इस रॉकेट हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि  हमास और फलिस्तीन इस्लामिक जिहाद पर तेल अवीव पर रॉकेट से हमला करने का शक है।

गौरतलब है कि 2014 के बाद ऐसा पहला मामला है जब तेल अवीव इलाके में रॉकेट हमला हुआ है। इजरायल ने पलटवार करते हुए फौरन आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा।

दो आतंकी संगठनों ने साफ कर दिया कि इजरायल के साथ हिंसा को बढ़ाने का उनका कोई इरादा नहीं है। इजरायली मिलिट्री ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया है जिसमें कहा इस हमले के पीछे हमास का हाथ होने की आशंका जताई गई है।

Web Title: Rockets Fired on Tel Aviv From Gaza, and Israel Strikes Back

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Israelइजराइल