युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के रेस्त्रां में लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर रही रोबोट वेटर

By भाषा | Published: February 14, 2020 03:58 PM2020-02-14T15:58:45+5:302020-02-14T15:58:45+5:30

पिछले महीने इसने यहां काम करना शुरु किया है, जिसके बाद से नये ग्राहकों की आमद बढ़ गई है। उन्होंने कहा, ''यहां कई लोगों के लिये रोबोट देखना दिलचस्प बात है।''

Robot waiter smiling on people's faces in war-torn Afghanistan restaurant | युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के रेस्त्रां में लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर रही रोबोट वेटर

युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के रेस्त्रां में लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर रही रोबोट वेटर

Highlightsअफगानिस्तान में दशकों तक चले युद्ध के चलते बुनियादी ढांचा तबाह हो गया है।नौ वर्षीय अहमद जकी मशीन रोबोट को देखकर बेहद खुश है।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक रेस्त्रां में इन दिनों एक रोबोट वेटर लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यह अफगानिस्तान में पहली रोबोट वेटर है, जो इस युद्धग्रस्त देश में लोगों को खानपान परोसने के साथ-साथ उसने चेहरों पर मुस्कुराहट भी बिखेर रही है।

'टीमिया' नामक इस रोबोट की लंबाई पांच फुट है और यह अभी छोटे-छोटे काम करती है। अफगानिस्तान की दो मुख्य भाषाओं में से एक 'दारी' में बात करती है। इसे ''हैप्पी बर्थडे'' जैसे कुछ वाक्य भी आते हैं। रेस्त्रां के प्रबंधक मोहम्मद रफी शीरजाद ने कहा कि इस रोबोट को जापान से लाया गया है।

पिछले महीने इसने यहां काम करना शुरु किया है, जिसके बाद से नये ग्राहकों की आमद बढ़ गई है। उन्होंने कहा, ''यहां कई लोगों के लिये रोबोट देखना दिलचस्प बात है।'' शीरजादा ने कहा कि कभी-कभी तो बच्चे रोबोट को खाना लाते देख खुशी से उछल पड़ते हैं। एक ओर जहां जापान और चीन में आम स्थानों पर रोबोट की तादाद बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर संकटग्रस्त अफगानिस्तान में यह नयी बात है।

अफगानिस्तान में दशकों तक चले युद्ध के चलते बुनियादी ढांचा तबाह हो गया है। ऐसे में यह रोबोट वेटर कुछ देर के लिये ही सही, लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट की वजह बन रही है। नौ वर्षीय अहमद जकी मशीन रोबोट को देखकर बेहद खुश है। उसने कहा, ''मैंने सिर्फ टीवी पर ही रोबोट देखे थे, लिहाजा मैंने अपने पिता से मुझे इस रेस्त्रां में लाने के लिये कहा।'' 

Web Title: Robot waiter smiling on people's faces in war-torn Afghanistan restaurant

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे