अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट में एक बच्चे समेत दो नागरिकों की मौत

By भाषा | Updated: October 23, 2021 20:05 IST2021-10-23T20:05:53+5:302021-10-23T20:05:53+5:30

Roadside bombing kills two civilians including a child in Afghanistan | अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट में एक बच्चे समेत दो नागरिकों की मौत

अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट में एक बच्चे समेत दो नागरिकों की मौत

काबुल, 23 अक्टूबर (एपी) अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में तालिबान के वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए बम विस्फोट में शनिवार को एक बच्चे सहित दो नागरिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। तालिबान और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला पुलिस प्रमुख इस्मातुल्लाह मुबारिज ने कहा कि तालिबान के वाहन के पास किये गये दो बम विस्फोटों में एक बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तालिबान लड़ाकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह पूर्वी नंगरहार प्रांत में सक्रिय है, जहां उसने तालिबान को निशाना बनाकर लगातार हमले किए हैं।

स्थानीय अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि चार घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आईएस ने दक्षिणी अफगानिस्तान में एक शिया मस्जिद पर एक घातक आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 47 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Roadside bombing kills two civilians including a child in Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे