ब्रिटेन में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर अगले प्रधानमंत्री होंगे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 5, 2024 10:15 IST2024-07-05T10:14:27+5:302024-07-05T10:15:27+5:30

ऋषि सुनक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सत्ता परिवर्तित होगी। उन्होंने कहा कि मैंने कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया। विपक्षी लेबर पार्टी ने अब तक 358 सीटें जीत ली हैं।

Rishi Sunak crushing defeat in Britain Labor Party Keir Starmer will be next Prime Minister | ब्रिटेन में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर अगले प्रधानमंत्री होंगे

ब्रिटेन में ऋषि सुनक की करारी हार

Highlights ब्रिटेन में ऋषि सुनक की करारी हारलेबर पार्टी के कीर स्टार्मर अगले प्रधानमंत्री होंगेलेबर पार्टी ने बहुमत के लिए पर्याप्त सीटों पर जीत हासिल कर ली है

नई दिल्ली: ब्रिटेन के चुनाव में ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी की करारी हार हुई है। ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के चुनावों में हार स्वीकार कर ली है। लेबर पार्टी ने बहुमत के लिए पर्याप्त सीटों पर जीत हासिल कर ली है। हालांकि ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी सीट से जीते लेकिन उन्होंने लेबर पार्टी से हार स्वीकार की। लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर अगले प्रधानमंत्री होंगे। 

ऋषि सुनक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और कहा है कि  शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सत्ता परिवर्तित होगी। उन्होंने कहा कि मैंने कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया। विपक्षी लेबर पार्टी ने अब तक 358 सीटें जीत ली हैं।

कीर स्टार्मर  2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नए नेता चुने गए थे। अब वह ब्रिटेन के अगले पीएम के रूप में देश की कमान संभालेंगे। ब्रिटेन में 650 संसदीय सीटें हैं। साल 2019 के चुनाव में इनमें से  कंजर्वेटिव पार्टी को 364 सीटों पर जीत मिली थी। ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए 326 सीटें बहुमत का आंकड़ा है। एक्जिट पोल्स का अनुमान है कि लेबर पार्टी इस चुनाव में 410 सीटें जीत सकती है।

चुनाव परिणामों को स्वीकार करते हुए ऋषि सुनक ने रिचमंड और नॉर्दर्न एलर्टन में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि  मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं, आई एम सॉरी। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने लंदन में अपनी घरेलू सीट से जीत हासिल की। स्टार्मर ने 18,884 वोटों के साथ जीत हासिल की। स्टार्मर ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए काम करने का वादा किया, भले ही उनकी पार्टी को किसने वोट दिया हो।

उन्होंने कहा है कि परिवर्तन यहीं से शुरू होता है, क्योंकि यह आपका लोकतंत्र, आपका समुदाय और आपका भविष्य है। वह सार्वजनिक सेवा के रूप में राजनीति में वापसी के लिए बदलाव के लिए तैयार हैं।
 

Web Title: Rishi Sunak crushing defeat in Britain Labor Party Keir Starmer will be next Prime Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे