रिहाना ने ट्वीट की टॉपलेस तस्वीर, गले में पहना है भगवान गणेश का पेंडेंट

By विनीत कुमार | Published: February 16, 2021 03:00 PM2021-02-16T15:00:00+5:302021-02-16T15:19:37+5:30

रिहाना का एक ट्वीट एक बार फिर चर्चा में गया है। रिहाना ने अपनी एक टॉपलेस तस्वीर शेयर की है। इसमें वे गले में भगवान गणेश का पेंडेंट पहनी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

Rihanna shares topless photo with Lord Ganesha necklace invites controversy | रिहाना ने ट्वीट की टॉपलेस तस्वीर, गले में पहना है भगवान गणेश का पेंडेंट

रिहाना की टॉपलेस तस्वीर पर विवाद, गणेश का पेंडेंट पहनकर फोटोशूट (फोटो- ट्विटर)

Highlightsरिहाना की टॉपलेस तस्वीर पर विवाद, गणेश का पेंडेंट पहनकर फोटोशूट कराने पर हो रही है आलोचनाइससे पहले किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट से मचा था बवालतस्वीर पर राम कदम ने साधा कांग्रेस पर निशाना, पूछा- क्या अब भी कांग्रेस रिहाना का समर्थन करेगी

किसान आंदोलन पर हाल में ट्वीट के बाद चर्चा में रही पॉप सिंगर रिहाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपनी एक तस्वीर ट्वीट की है। इस तस्वीर में रिहाना टॉपलेस पोज देती नजर आ रही हैं। रिहाना ने एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए ये फोटोशूट कराया है। हालांकि, रिहाना द्वारा इस तस्वीर में भगवान गणेश का पेंडेंट पहने जाने पर विवाद छिड़ गया है।

सोशल मीडिया पर रिहाना की आलोचना की जा रही है। रिहाना ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है, when PopcaanMusic said “me nuh wan ya wear no lingerie tonight fa me girl”. इस तस्वीर में रिहाना कई और एक्सेसरीज पहनी हुई नजर आ रही हैं। 

रेहाना के इस ट्वीट के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग नाराजगी भी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या है। आप जब किसी के धर्म को नहीं जानते, तो उसका इस्तेमाल क्यों करते हैं। ये अपमानजनक है। हमारे भगवान को वहां से हटाओ।' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'गणेश जिनकी पूजा हिंदू धर्म में होती है, उनकी मूर्ति वाली नेकलस क्यों इस्तेमाल की गई।' 

राम कदम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस तस्वीर के बाद महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम का भी बयान आया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'षड्यंत्र के तहत रिहाना ने नगन अवस्था में भगवान गणेश जी पेंडेंट पहन कर किया देवतावो का अपमान किया। क्या अब भी कांग्रेस रिहाना का समर्थन करेगी? या विरोध?'

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में रिहाना ने कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए ट्वीट किया था। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर तब इंटरनेट बंद करने की आलोचना भी की थी।

रिहाना मे सीएनएन के एक लेख के साथ ट्वीट किया था, ‘हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ रिहाना के ट्विटर पर दस करोड़ फॉलोवर हैं और उनके इस ट्वीट के बाद भारत में बहस छिड़ गई थी।

Web Title: Rihanna shares topless photo with Lord Ganesha necklace invites controversy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे