दक्षिण कोरिया में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंध बढ़ाए गए

By भाषा | Updated: July 12, 2021 09:55 IST2021-07-12T09:55:37+5:302021-07-12T09:55:37+5:30

Restrictions extended to prevent the spread of infection in South Korea | दक्षिण कोरिया में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंध बढ़ाए गए

दक्षिण कोरिया में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंध बढ़ाए गए

सियोल, 12 जुलाई (एपी) दक्षिण कोरिया में लगातार छठे दिन कोविड-19 के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद राजधानी के अधिकतर हिस्सों में प्रतिबंध बढ़ा दिए गए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी के अनुसार, सोमवार को संक्रमण के 1100 नए मामले सामने आए, जिनमें से 780 से अधिक मामले राजधानी सियोल और नजदीकी इंचियोन और ग्योंगगी प्रांत में सामने आए। अधिकारियों ने यहां सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सख्त प्रतिबंध लगाए हैं, जो सोमवार से अमल में आए हैं।

इन नए प्रतिबंधों के अनुसार, शाम छह बजे के बाद तीन या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक है। ‘नाइट क्लब’ और गिरजाघर बंद रहेंगे। अस्पतालों और ‘नर्सिंग होम्स’ में लोगों के मरीजों से मिलने जाने पर भी रोक है।

दक्षिण कोरिया में केवल इस महीने ही 12,100 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में अभी तक कुल 1,69,146 मामले सामने आए हैं और 2,044 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की 30.4 प्रतिशत आबादी को ही अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगी है। दक्षिण कोरिया की आबादी कुल 5.1 करोड़ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Restrictions extended to prevent the spread of infection in South Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे