लापता प्रवासियों की तलाश के लिए यूनान के द्वीप पर अब भी बचाव अभियान जारी

By भाषा | Updated: July 23, 2021 17:08 IST2021-07-23T17:08:21+5:302021-07-23T17:08:21+5:30

Rescue operation still underway on Greek island to find missing migrants | लापता प्रवासियों की तलाश के लिए यूनान के द्वीप पर अब भी बचाव अभियान जारी

लापता प्रवासियों की तलाश के लिए यूनान के द्वीप पर अब भी बचाव अभियान जारी

एथेंस, 23 जुलाई (एपी) यूनान में दक्षिणी क्रीत द्वीप के तट से दूर तेज हवाओं की वजह से प्रवासियों की एक नौका डूबने की घटना के एक दिन बाद भी तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। अब भी कई लोगों के लापता होने की आशंका है।

यूनान के तटरक्षक ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिणपूर्वी क्रीत में तलाश एवं बचाव अभियान में तीन नौकाएं शामिल थीं।

बृहस्पतिवार देर रात तक 37 लोगों को बचाया गया, जिनमें एक बच्चा और एक महिला भी शामिल थीं। इनमें से कई को समुद्र के पानी से निकाला गया तो कुछ को डूबती नाव से बचाया गया। इस घटना में जीवित बचे लोगों ने बताया कि कुल 45 लोग नाव पर सवार थे। अभी इन सवालों के जवाब स्पष्ट नहीं हैं कि प्रवासियों की राष्ट्रीयता क्या थी, वह कहां से रवाना हुए थे और कहां जा रहे थे?

पश्चिम एशिया, एशिया और अफ्रीका में बेहद गरीबी और युद्ध का सामना कर रहे लोगों के लिए यूनान, यूरोपीय संघ में शरण लेने का अहम रास्ता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rescue operation still underway on Greek island to find missing migrants

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे