अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न में बढ़ोतरी, 2017 के मुकाबले 2018 में 13 फीसदी अधिक

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 3, 2019 01:47 PM2019-05-03T13:47:44+5:302019-05-03T13:47:44+5:30

रिपोर्ट सामने आने के बाद अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आह्वान किया।

Report on increase in sexual harassment in the us army in 2018 | अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न में बढ़ोतरी, 2017 के मुकाबले 2018 में 13 फीसदी अधिक

शानहन ने एक बयान में कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि यौन उत्पीड़न की समस्या लगातार चुनौती बनी हुई है।’’

Highlightsरक्षा मंत्रालय कर्मियों (महिला और पुरुष दोनों) की ओर से दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले 2017 के मुकाबले 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7623 हो गए।संयुक्त राष्ट्र को 2018 में यौन शोषण और दुर्व्यवहार के ऐसे 259 मामलों की शिकायतें मिलीं।

पेंटागन की एक वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सेना में हाल के वर्षों की तुलना में 2018 में यौन उत्पीड़न के मामले में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट सामने आने के बाद देश के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आह्वान किया।

रक्षा मंत्रालय कर्मियों (महिला और पुरुष दोनों) की ओर से दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले 2017 के मुकाबले 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7623 हो गए। यौन उत्पीड़न के दर्ज कराए गए मामलों की तुलना में वास्तिवक संख्या तिगुनी हो सकती है।

शानहन ने एक बयान में कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि यौन उत्पीड़न की समस्या लगातार चुनौती बनी हुई है।’’ रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा विभाग में लगभग 6.2 प्रतिशत महिलाओं को 2018 में यौन उत्पीड़न या अवांछित यौन संपर्क का सामना करना पड़ा, जबकि दो साल पहले यह आंकड़ा 4.3 प्रतिशत था। 

दो साल में कड़े कदम उठाने के बावजूद यौन उत्पीड़न के मामले बढ़े

अमेरिका की सैन्य अकादमियों में बीते दो साल में कड़े कदम उठाने के बावजूद यौन उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं। गुरुवार को जारी पेंटागन की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। करीब 12,900 कैडेट सेना, नौसेना और वायुसेना अकादमियों में शामिल होते हैं, जहां उन्हें अमेरिका के भावी अधिकारियों के तौर पर प्रशिक्षित किया जाता है। हर दूसरे साल, इन कैडेट से अनचाहे यौन संपर्क अथवा यौन उत्पीड़न से जुड़े एक गुमनाम सर्वे को भरने को कहा जाता है। वर्ष 2018 के आंकड़ों के मुताबिक, 747 लोगों ने किसी न किसी प्रकार के यौन उत्पीड़न की बात कही है। वहीं वर्ष 2016 में 507 लोगों ने यही बात कही थी।

संयुक्त राष्ट्र में यौन शोषण और दुर्व्यवहार के 259 मामलों की शिकायतें मिलीं

संयुक्त राष्ट्र को 2018 में यौन शोषण और दुर्व्यवहार के ऐसे 259 मामलों की शिकायतें मिलीं, जिनमें इसकी एजेंसियों और इससे संबद्ध संगठनों में काम करने वाले कर्मचारी शामिल थे। वर्ष 2017 के मुकाबले 2018 में ऐसी घटनाओं में 100 से ज्यादा की वृद्धि हुई है। यह बात संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस द्वारा रखी गई एक रिपोर्ट में कही गई है। महासभा में रखी गई रिपोर्ट में 1 जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक का ब्योरा शामिल है।

Web Title: Report on increase in sexual harassment in the us army in 2018

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे