नेपाल के नए राष्ट्रपति बने रामचंद्र पौडेल, चीफ जस्टिस हरिकृष्ण कार्की ने दिलाई शपथ

By मनाली रस्तोगी | Published: March 13, 2023 02:39 PM2023-03-13T14:39:04+5:302023-03-13T15:27:59+5:30

राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में नेपाल के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हरिकृष्ण कार्की ने पौडेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Ram Chandra Paudel sworn-in as President of Nepal at the Presidential Palace in Kathmandu | नेपाल के नए राष्ट्रपति बने रामचंद्र पौडेल, चीफ जस्टिस हरिकृष्ण कार्की ने दिलाई शपथ

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsनेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल ने सोमवार को नेपाल के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।पौडेल सीपीएन-यूएमएल के सुबास चंद्र नेमबांग को हराकर देश के राष्ट्रपति चुने गए। 52,628 वेटेज-आधारित वोटों में से पौडेल को 33,802 जबकि नेमबांग को 15,518 वोट मिले।

काठमांडू: नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल ने सोमवार को नेपाल के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में नेपाल के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हरिकृष्ण कार्की ने पौडेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड, स्पीकर देव राज घिमिरे, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिल्सिना के अलावा अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पौडेल गुरुवार को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-एकीकृत मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) के सुबास चंद्र नेमबांग को हराकर देश के राष्ट्रपति चुने गए थे। 

52,628 वेटेज-आधारित वोटों में से पौडेल को 33,802 जबकि नेमबांग को 15,518 वोट मिले। पूर्व अध्यक्ष और कई बार के मंत्री रह चुके राष्ट्रपति पौडेल ने देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचने के लिए एक लंबी राजनीतिक यात्रा की है। बता दें कि वर्ष 2008 में देश को गणतंत्र घोषित किए जाने के बाद यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव था। नेपाल की निवर्तमान राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो चुका है।

Web Title: Ram Chandra Paudel sworn-in as President of Nepal at the Presidential Palace in Kathmandu

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे