पाकिस्तान एयर फोर्स में शामिल हुआ पहला हिंदू पायलट, जानिए राहुल देव के बारे में सबकुछ

By स्वाति सिंह | Updated: May 5, 2020 09:19 IST2020-05-05T09:16:15+5:302020-05-05T09:19:23+5:30

राहुल देव थारपारकर का रहने वाले हैं जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत में है। राहुल देव के पायलट चुने जाने पर पाकिस्तानी हिंदुओं ने खुशी जताते हुए इसका स्वागत किया है। ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत सेक्र टरी रवि दवानी ने राहुल देव के पायलट चुने जाने पर खुशी जताई है। 

Rahul Dev Hindu recruited as general duty pilot officer in Pakistan Air Force, first time in PAF's history | पाकिस्तान एयर फोर्स में शामिल हुआ पहला हिंदू पायलट, जानिए राहुल देव के बारे में सबकुछ

राहुल देव सिंध के थरपरकर जैसे आर्थिक रूप से कमजोर इलाके से आते हैं।

Highlightsपाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू का पाकिस्तानी एयर फोर्स में पायलट चुना गया है।पाकिस्तान में एक हिंदू का पायलट का चुना जाना बड़ी घटना मानी जा रही है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू का पाकिस्तानी एयर फोर्स में पायलट चुना गया है। राहुल देव नाम के इस युवक को पाकिस्तान एयर फोर्स में जनरल ड्यूटी पायलट ऑफिसर के रूप में चुना गया है। अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव के लिए बदनाम पाकिस्तान में एक हिंदू का पायलट का चुना जाना बड़ी घटना मानी जा रही है।

 पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल देव थारपारकर का रहने वाले हैं जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत में है। राहुल देव के पायलट चुने जाने पर पाकिस्तानी हिंदुओं ने खुशी जताते हुए इसका स्वागत किया है। ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत सेक्र टरी रवि दवानी ने राहुल देव के पायलट चुने जाने पर खुशी जताई है। 

दवानी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सिविल सर्विसेज और पाकिस्तानी आर्मी में सेवा दे रहे हैं। पाकिस्तान में कई डॉक्टर भी हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यकों को मौका देती है आने वाले दिनों में राहुल देव अपने देश की सेवा करने तैयार हो जाएंगे। राहुल के परिवार में भी इस खबर के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है।

ब्रिगेडियर एजाज शाह से सबसे पहले साझा की जानकारी 

बता दें कि 16 अप्रैल को पाकिस्तान एयरफोर्स एकेडमी रिसालपुर की एक ग्रेजुएशन सेरेमनी में राहुल देव को कमीशंड किया गया। इस प्रोग्राम में पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान भी मौजूद रहे। राहुल के पायलट बनने की खबरें सोशल मीडिया पर भी छायी हुईं हैं। इस खबर को सबसे पहले प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर रफिक अहमद खोकर ने इंटीरियर मिनिस्टर रिटायर्ड ब्रिगेडियर एजाज शाह से ट्वीट के जरिए साझा किया था।

पाकिस्तान के आर्थिक रूप से कमजोर इलाके से आते हैं राहुल देव

रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल देव सिंध के थरपरकर जैसे आर्थिक रूप से कमजोर इलाके से आते हैं। पाकिस्तान के इस इलाके में हिंदुओं की आबादी ज्यादा रहती है। हालांकि, यहां बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं और ये पाकिस्तान का ऐसा इलाका है जहां से अक्सर भूख और कुपोषण से बच्चों की मौत की खबरें आती हैं। थरपरकर इलाके से नेशनल असेंबली सीट से भी पाकिस्तान की संसद में महेश मलानी सांसद हैं, ये इस सीट पर जीतने वाले पहले हिंदू हैं। बता दें कि राहुल पाकिस्तानी एयर फोर्स में पहले हिंदू नहीं हैं। इससे पहले एयर कमोडोर बलवंत कुमार दास भर्ती हुए थे हालांकि वे एयर डिफेंस में हैं और ग्राउंड ड्यूटी से जुड़े काम देखते हैं।

Web Title: Rahul Dev Hindu recruited as general duty pilot officer in Pakistan Air Force, first time in PAF's history

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे