पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल कोविड प्रतिबंधों का उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

By भाषा | Updated: May 1, 2021 22:44 IST2021-05-01T22:44:17+5:302021-05-01T22:44:17+5:30

Punjabi singer Gippy Grewal arrested for violating Kovid sanctions, released on bail | पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल कोविड प्रतिबंधों का उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल कोविड प्रतिबंधों का उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

चंडीगढ़, एक मई पंजाब के पटियाला जिले के बनूर में एक फिल्म की शूटिंग कर कोविड—19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में पंजाबी गायक एवं अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल एवं उनके क्रू के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि उन सबको बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बनूर इलाके के एक गांव में शूटिंग के लिये 100 से अधिक लोग जमा हो गये थे जबकि पंजाब में सप्ताहांत लॉकडाउन लागू था ।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ग्रेवाल और क्रू के कुछ सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि बनूर पुलिस थाने में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता समेत अन्य अधिनियम की अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjabi singer Gippy Grewal arrested for violating Kovid sanctions, released on bail

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे