कोयला खनन रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बनाई मानव श्रृंखला

By भाषा | Updated: August 7, 2021 21:15 IST2021-08-07T21:15:24+5:302021-08-07T21:15:24+5:30

Protesters formed human chain demanding to stop coal mining | कोयला खनन रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बनाई मानव श्रृंखला

कोयला खनन रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बनाई मानव श्रृंखला

लुएत्जेरथ (जर्मनी), सात अगस्त (एपी) पश्चिमी जर्मनी में करीब 2,500 लोगों ने उस क्षेत्र में कोयला खनन को तत्काल रोके जाने की मांग को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया, जहां खदान के लिए रास्ता बनाने की खातिर एक गांव पर बुलडोजर चलाया जा सकता है।

प्रदर्शनकारियों ने लुएत्जेरथ के गांव और पास के केयेनबर्ग के बीच चार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई। लुएत्जेरथ उस बड़े गड्ढे से कुछ सौ मीटर दूर है, जहां से जर्मन कंपनी आरडब्ल्यूई पास के बिजली संयंत्रों में जलाने के लिए लिग्नाइट कोयला निकाल रही है।

जर्मनी में कोयला खनन 2038 तक समाप्त होने वाला है, लेकिन पर्यावरणविदों का कहना है कि यदि देश को ग्लोबल वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस (2.7 डिग्री फारेनहाइट) तक सीमित करने के पेरिस जलवायु समझौते के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी भूमिका निभानी है, तो कोयला खनन कम से कम 10 साल पहले बंद करने की आवश्यकता है।

प्रदर्शनकारी माइकल जोबेल ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘अगर हम इस ग्रह पर जीवित रहना चाहते हैं, तो हमें अभी से कदम उठाने होंगे। इस ग्रह पर अस्तित्व खतरे में है, इसलिए कोयला खनन रोकने की जरूरत है। इसके अलावा भी अन्य कदम उठाने होंगे।’’

लुएत्जेरथ गांव नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया राज्य में स्थित है। यह जर्मनी के उन क्षेत्रों में से एक है, जो पिछले महीने बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे। इस बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और अरबों यूरो (डॉलर) का नुकसान हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protesters formed human chain demanding to stop coal mining

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे