सू ची के खिलाफ अगले सप्ताह से दलीलें पेश करेगा अभियोजन पक्ष: वकील

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:55 IST2021-06-07T20:55:24+5:302021-06-07T20:55:24+5:30

Prosecutors to present arguments against Suu Kyi from next week: Lawyer | सू ची के खिलाफ अगले सप्ताह से दलीलें पेश करेगा अभियोजन पक्ष: वकील

सू ची के खिलाफ अगले सप्ताह से दलीलें पेश करेगा अभियोजन पक्ष: वकील

नेपीता, सात जून (एपी) म्यांमा की सेना देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची के खिलाफ अपने मामले को अगले सोमवार से अदालत में पेश करना आरंभ करेगी।

सू ची का बचाव कर रहे वकीलों की टीम के वरिष्ठ सदस्य खिन माउंग जॉ ने बताया कि सरकारी अभियोजकों के पास नेपीता की अदालत में अपनी दलीलें पेश करने के लिए 28 जून तक का समय होगा, जिसके बाद सू ची की टीम को अपनी दलीलें पेश करने के लिए 26 जुलाई तक का समय दिया जाएगा।

अदालत हर सप्ताह सोमवार और मंगलवार को सुनवाई करेगी।

खिन माउंग जॉ ने सू ची और दो अन्य प्रतिवादियों अपदस्थ राष्ट्रपति विन मिंट और नेपीता के पूर्व मेयर मायो आंग के खिलाफ मामले की सोमवार को प्रक्रियात्मक सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात की।

सू ची के समर्थकों का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और उनका मकसद सैन्य तख्तापलट को वैध बनाना है। सू ची यदि उन मामलों में दोषी ठहराई जाती हैं, तो वे चुनाव में खड़ी नहीं हो पाएंगी। सेना ने तख्तापलट के बाद एक या दो साल में चुनाव कराने का वादा किया है।

सू ची के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से दो मामले कोविड-19 के मद्देनजर वर्ष 2020 के चुनाव प्रचार के दौरान प्राकृतिक आपदा प्रबंधन कानून का उल्लंघन करने के हैं। इसके अलावा उन पर अपने अंगरक्षकों के लिए वाकी-टॉकी का गैर कानूनी तरीके से आयात करने, रेडियो का बिना लाइसेंस इस्तेमाल करने और ऐसी सूचना फैलाने के आरोप है जिनकी वजह से लोगों में तनाव पैदा हो सकता था।

सू ची के खिलाफ सबसे गंभीर आरोप औपनिवेशिक काल के गोपनीयता कानून को भंग करने का है, जिसमें दोषी पाए जाने पर उन्हें 14 साल कैद हो सकती है लेकिन इस मामले की सुनवाई दूसरी अदालत कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prosecutors to present arguments against Suu Kyi from next week: Lawyer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे