प्रिंस विलियम और हैरी ने डायना के साक्षात्कार को लेकर बीबीसी की ‘चालाकी’ की निंदा की

By भाषा | Updated: May 21, 2021 16:26 IST2021-05-21T16:26:10+5:302021-05-21T16:26:10+5:30

Prince William and Harry condemned BBC's 'ingenuity' over Diana's interview | प्रिंस विलियम और हैरी ने डायना के साक्षात्कार को लेकर बीबीसी की ‘चालाकी’ की निंदा की

प्रिंस विलियम और हैरी ने डायना के साक्षात्कार को लेकर बीबीसी की ‘चालाकी’ की निंदा की

(अदिति खन्ना)

लंदन, 21 मई प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी ने बीबीसी द्वारा 25 साल पहले उनकी मां के लिए साक्षात्कार में दिखाई गई ‘चालाकी’ की निंदा की है। डायना ने उस साक्षात्कार में अपने पति और प्रिंस विलियम एवं हैरी के पिता प्रिंस चार्ल्स के साथ रिश्तों में तनाव के बारे में बात की थी।

निष्पक्ष जांच ने पाया है कि बीबीसी ने 1995 के विवादित साक्षात्कार में अपनी पहचान के अनुरूप उच्च मानकों और पारदर्शिता का पालन नहीं किया। इसके बाद अलग-अलग बयान जारी कर प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी ने आरोप लगाया कि वह साक्षात्कार उनके ‘भय और संविभ्रम’ के लिए था जिसेसे उनके अभिभावकों के रिश्तों में खटास आया।

दुलर्भ हस्तक्षेप करते हुए विलियम ने कहा कि उनकी मां न केवल ‘शरारती संवाददाता’ बल्कि बीबीसी के शीर्ष अधिकारियों को लेकर असफल हुई जिन्होंने सख्त सवाल पूछले के बजाय दूसरे पक्ष पर अधिक गौर किया।

वीडियो संदेश में कहा गया, ‘‘जांच के नतीजे चिंताजनक है। बीबीसी कर्मचारी ने मेरी मां का साक्षात्कार लेने के लिए झूठ और फर्जी दस्तावेज का सहारा लिया। शाही परिवार को लेकर झूठे दावे किए जिसने उनमें (डायना में) भय और संविभ्रम (पेरनॉइअ) उत्पन्न हुआ।’’

विलियम के छोटे भाई हैरी ने मीडिया की इस कथित जहरीली संस्कृति को अपनी मां की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने एक अलग बयान में कहा कि दोहन की संस्कृति और अनैतिक तरीके ने अंतत: उनकी मां की जिंदगी छीन ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prince William and Harry condemned BBC's 'ingenuity' over Diana's interview

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे