राष्ट्रपति चुनाव: चुनाव सत्यापन की प्रक्रिया सुस्त करने की ट्रंप के अभियान दल की कोशिश

By भाषा | Published: November 13, 2020 02:43 PM2020-11-13T14:43:37+5:302020-11-13T14:43:37+5:30

Presidential election: Trump's campaign team tries to slow down the process of election verification | राष्ट्रपति चुनाव: चुनाव सत्यापन की प्रक्रिया सुस्त करने की ट्रंप के अभियान दल की कोशिश

राष्ट्रपति चुनाव: चुनाव सत्यापन की प्रक्रिया सुस्त करने की ट्रंप के अभियान दल की कोशिश

वाशिंगटन, 13 नवम्बर (एपी) अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा और अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान दल ने राज्यों में वोटों के सत्यापन की प्रक्रिया सुस्त करने के लिए कानूनी चुनौतियों की झड़ी लगा दी है लेकिन इससे जो बाइडन की जीत के पलटे जाने की कोई गुंजाइश नहीं है।

ट्रंप चुनाव में धोखाधड़ी का लगातार आरोप लगा रहे हैं, लेकिन इस संबंध में अभी तक उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया हैं।

वहीं, संघीय चुनाव की रक्षा के प्रयासों की अगुवाई करने वाली साइबर सुरक्षा एवं अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ मतदान प्रणाली के माध्यम से किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़छाड़ के कोई संकेत नहीं है।’’

उसने कहा, ‘‘ तीन नवम्बर को हुए चुनाव अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव थे।’’

अमेरिका में किसी भी राष्ट्रीय चुनाव से जुड़े किसी भी मुद्दे को निपटाने की आखिरी तारीख आठ दिसम्बर है। राष्ट्रपति चुनाव के सभी परिणाम और इससे जुड़ी सभी कानूनी कार्रवाई का इसी तारीख तक पूरी होना जरूरी है।

ट्रंप के प्रचार अभियान के ‘जनरल काउंसिल’ मैट मोर्गन ने बृहस्पतिवार शाम कहा कि वह इस प्रक्रिया को रोकने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी कानूनी रणनीति अंतिम सत्यापन से पहले हमारे किसी भी मुद्दे पर समाधान लाने के लिए आगे बढ़ना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आप एक बार में समूचा सेब नहीं खा सकते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Presidential election: Trump's campaign team tries to slow down the process of election verification

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे