राष्ट्रपति चुनाव : जो बाइडन ने एरिजोना में दर्ज की जीत

By भाषा | Updated: November 13, 2020 11:32 IST2020-11-13T11:32:18+5:302020-11-13T11:32:18+5:30

Presidential election: Joe Biden wins victory in Arizona | राष्ट्रपति चुनाव : जो बाइडन ने एरिजोना में दर्ज की जीत

राष्ट्रपति चुनाव : जो बाइडन ने एरिजोना में दर्ज की जीत

वाशिंगटन, 13 नवम्बर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अरिजोना में जीत दर्ज कर ली है।

अमेरिका के प्रमुख मीडिया घरानों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

‘सीएनएन’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि डेमोक्रेट बाइडन ने रिपब्लिकन के लंबे समय से गढ़ रहे एरिजोना में जीत दर्ज कर ली है।

एरिजोना में डेमोक्रेट ने 1996 से जीत दर्ज नहीं की थी।

बाइडन ने इसके साथ ही 290 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ हासिल कर लिए हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदावार डोनाल्ड ट्रंप अभी तक 217 के आंकड़े पर ही पहुंच पाए हैं।

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिनमें बाइडन को विजेता घोषित किया जा चुका है। नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए, वहां दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है।

ट्रंप ने हालांकि अपनी हार स्वीकार नहीं की है और लगातार वह चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Presidential election: Joe Biden wins victory in Arizona

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे