पड़ोसी देश नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान, 17 मार्च को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव

By मेघना सचदेवा | Published: January 30, 2023 06:22 PM2023-01-30T18:22:20+5:302023-01-30T18:40:20+5:30

हिमालयी राष्ट्र नेपाल में 9 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होंगे जबकि 17 मार्च को उपराष्ट्रपति के चुनाव होंगे। हाल ही में नेपाल में आम चुनाव हुए थे।

Presidential election dates announced in Nepal, Vice President will be elected on March 17 | पड़ोसी देश नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान, 17 मार्च को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव

पड़ोसी देश नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान, 17 मार्च को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव

Highlightsराष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के सेवानिवृत्त होने से चार दिन पहले 9 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होंगे।नेपाल के संविधान में एक निर्वाचक मंडल के जरीए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव का प्रावधान है।गणतंत्र प्रणाली को अपनाने के बाद बिद्या देवी भंडारी नेपाल की दूसरी राष्ट्रपति हैं ।

काठमांडू: पड़ोसी देश नेपाल में आगामी 9 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। चुनाव आयुक्तों की बैठक में सोमवार को यह फैसला किया गया कि नेपाल में 17 मार्च को उपराष्ट्रपति चुनाव होंगे। 

राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी 13 मार्च को होंगी सेवानिवृत्त

जानकारी के मुताबिक नेपाल की वर्तमान राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के सेवानिवृत्त होने से चार दिन पहले 9 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होंगे जबकि नेपाल के उप राष्ट्रपति का चुनाव निवर्तमान नंद बहादुर पुन के सेवानिवृत्त होने से एक दिन पहले 17 मार्च को होगा। 

नेपाल के संविधान में एक निर्वाचक मंडल के जरिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव का प्रावधान है। संघीय संसद के दोनों सदनों और सात प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य इसमें शामिल हैं।  

नेपाल के राष्ट्रपति के कार्यालय के मुताबिक नेपाल द्वारा लोकतांत्रिक गणतंत्र प्रणाली को अपनाने के बाद बिद्या देवी भंडारी नेपाल की दूसरी राष्ट्रपति हैं अब नेपाल को अगला राष्ट्रपति मिलेगा।

बिद्या देवी भंडारी नेपाल में नए संविधान की घोषणा के बाद पहली महिला राष्ट्रपति बनी। 28 अक्टूबर 2015 को उन्हें संसद द्वारा चुना गया था । अपना पहला कार्यकाल पूरा होने के बाद 13 मार्च 2018 को वो एक बार फिर से राष्ट्रपति चुनी गईं।

नेपाल में हाल ही में हुए हैं आम चुनाव

गौरतलब है कि देश में अभी हाल ही में आम चुनाव हुए हैं जिसमें पुष्प कमल दहल नए प्रधानमंत्री बने हैं।

Web Title: Presidential election dates announced in Nepal, Vice President will be elected on March 17

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे