राष्ट्रपति ट्रंप अपने दो सहयोगियों को ‘मेडल ऑफ फ्रीडम’ प्रदान करेंगे

By भाषा | Updated: January 4, 2021 23:25 IST2021-01-04T23:25:07+5:302021-01-04T23:25:07+5:30

President Trump will award the Medal of Freedom to two of his colleagues | राष्ट्रपति ट्रंप अपने दो सहयोगियों को ‘मेडल ऑफ फ्रीडम’ प्रदान करेंगे

राष्ट्रपति ट्रंप अपने दो सहयोगियों को ‘मेडल ऑफ फ्रीडम’ प्रदान करेंगे

वाशिंगटन, चार जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना कार्यकाल खत्म होने के कुछ दिन पहले संसद के अपने दो सहयोगियों को सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में एक ‘मेडल ऑफ फ्रीडम’ प्रदान करने का फैसला किया है।

कैलिफोर्निया के सांसद डेविन न्यून्स और ओहायो के सांसद जिम जोर्डन को इस सम्मान से नवाजा जाएगा।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी पुष्टि की है कि ट्रंप सोमवार को न्यून्स को ‘मेडल ऑफ फ्रीडम’ प्रदान करेंगे। सदन की खुफिया समिति के पूर्व अध्यक्ष न्यून्स ने 2016 के चुनाव में रूसी दखल की जांच के दौरान और 2019 में राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग कार्यवाही के दौरान ट्रंप का समर्थन किया था। रिपब्लिक नेता जोर्डन को यह पुरस्कार अगले सप्ताह मिलने की संभावना है।

पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी ने इस पुरस्कार की शुरुआत की थी। अमेरिका की सुरक्षा, विश्वशांति, या सांस्कृतिक या सार्वजनिक जीवन के अन्य क्षेत्रों लिए विशेष रूप से सराहनीय योगदान देने वालों को यह पुरस्कार दिया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Trump will award the Medal of Freedom to two of his colleagues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे