राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" की सोच को घातक बताते हुए कहा, 'यह निजता के अधिकार को खत्म कर देगी'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 2, 2022 02:14 PM2022-09-02T14:14:01+5:302022-09-02T14:21:26+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप के "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" वाली सोच के प्रति अमेरिकी जनता को आगाह करते हुए कहा कि अगर "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" समर्थकों द्वारा फैलाये जा रहे उग्र विचार से अमेरिका के लोकतंत्र को बहुत ज्यादा नुकसान होगा।

President Joe Biden Calls Former President Donald Trump's "Make America Great Again" Thought Deadly, Says 'It Will Take Away the Right to Privacy' | राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" की सोच को घातक बताते हुए कहा, 'यह निजता के अधिकार को खत्म कर देगी'

फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप के "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" वाली सोच की आलोचना की राष्ट्रपति जो बाइडन ने "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" को लोकतंत्र के लिये विनाशकारी बताया "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" अमेरिकी नागरिकों के निजता के अधिकार और चुनने की आजादी को खत्म कर देगा

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" (मेगा) समर्थक देश के लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने इस संबंध में चेतावनी देते हुए अमेरिकी जनता को आगाह किया कि अगर मेगा समर्थक के ऐसे ही उग्र विचार फैलते रहे तो उससे संयुक्त राज्य अमेरिका के संवैधानिक समानता और लोकतंत्र को बहुत ज्यादा नुकसान होगा।

अमेरिका के पहले नागरिक जो बाइडन ने फिलाडेल्फिया में इंडिपेंडेंस हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके चरमपंथी समर्थक देश की नींव के लिए खतरा बताते हुए गुरुवार को कहा कि "डोनाल्ड ट्रम्प और मेगा रिपब्लिकन चरमपंथी विचार का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक गणतंत्र की बुनियाद के लिए बहुत घातक साबित होगा।"

उन्होंने कहा, अमेरिका की समानता और लोकतंत्र की सोच पर यह बहुत भयानक हमला है और हम इस युद्ध में दिखावे के पक्ष में नहीं हैं।" बाइडेन ने देश को आगाह करते हुए कहा, "ट्रंप का "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" मुहिम इस देश को पीछे ले जाने वाला साबित होगा। जहां पर किसी अमेरिका की चुनने का कोई अधिकार नहीं होगा, निजता का कोई अधिकार नहीं होगा, गर्भनिरोधक का कोई अधिकार नहीं होगा। यहां तक की आप जिससे प्यार करते हैं, उससे शादी करने का भी अधिकार नहीं होगा।"

इसके साथ ही बाइडेन ने राजनीतिक तौर से विभाजित अमेरिकियों और विशेष रूप से मुख्यधारा के रिपब्लिकन से अमेरिका के लोकतंत्र को बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" में अमेरिका के लोकतंत्र की कोई गारंटी नहीं होगी।

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, "लंबे समय से हमने खुद के लिए अमेरिकी लोकतंत्र की गारंटी को आश्वस्त किया है, लेकिन ट्रंप के "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।" उन्होंने कहा, "हमें इस भयावह सोच से अपने देश के मजबूत लोकतंत्र को बचाना होगा और इसके लिए हम सभी को मिलकर खड़ा होना होगा।"

भाषण के अंत में बाइडेन ने सभी रिपब्लिकन से कहा कि वो ट्रम्प और उनकी मेगा रिपब्लिकन सोच को नकारें। उन्होंने कहा, "अमेरिका में हर पृष्ठभूमि के नागरिकों को लोकतंत्र में अटूट विश्वास है, इसलिए उन्हें ट्रंप की चरमपंथी सोच को अस्वीकार कर देना चाहिए"

मालूम हो कि पिछले हफ्ते राष्ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप के  "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" की तुलना "अर्ध-फासीवाद" से की थी और साथ में यह भी कहा था कि यह लाखों "मेहनती, कानून का पालन करने वाले अमेरिकी नागरिकों के अपमान वाली सोच है।

Web Title: President Joe Biden Calls Former President Donald Trump's "Make America Great Again" Thought Deadly, Says 'It Will Take Away the Right to Privacy'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे